प्रत्यूष राज। को गुरुवार को रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में रेलवे का सामना करना है। यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच की खास बात यह है कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इसी के साथ 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने वाले हैं। सोमवार को यह खिलाड़ी जब अभ्यास करने पहुंचा तो उम्मीद थी कि वही छाए रहेंगे। हालांकि नेट प्रैक्टिस के दौरान 8 साल का एक बच्चा छा गया जिसका इंटरव्यू लेने के लिए मीडिया वाले पीछे पड़ गए।
विराट कोहली का फैन 8 साल का कबीर
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक विराट कोहली मंगलवार को टीम के साथ अभ्यास करने पहुंचे। वह जब अभ्यास कर रहे थे तब एक 8 साल का बच्चा हाथ में कोहली का ही स्केच लेकर इंतजार कर रहे थे। वह पिता के साथ विराट कोहली को देखने आए थे। बच्चे के पिता शावेज खान विराट कोहली के साथ अंडर16 और अंडर 19 के दिनों में खेल चुके हैं। बच्चे को इस बात का यकीन नहीं था। वह लगातार सवाल कर रहा था, ‘पापा विराट कोहली सच में आपके दोस्त है।’ कुछ ही देर में उसे इस बात का सबूत मिल गया।
कबीर बन गए स्टार
विराट कोहली ने बल्लेबाजी सेशन के बाद मैदान से ही शावेज का नाम किया और उन्हें अपने पास बुलाया। शावेज कोहली से मिलने गए और दोनों कुछ देर तक हंसने लगे। इस दौरान कबीर नेट्स के पास खड़े होकर देख रहा था। कुछ समय बाद कोहली ने बच्चे को पास बुलाया। उनके स्केच पर ऑटोग्राफ दिया। कोहली ने शावेज के फोटो खिंचाते हुए भी नजर आए। इसके बाद यह बच्चा अचानकर मीडिया के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। सभी बच्चे का इंटरव्यू लेने के लिए उसके पास दौड़ पड़े। विराट कोहली के सेशन में यह बच्चा स्टार बन गया।
विराट कोहली ने दी कबीर को सलाह
पीटीआई की खबर के मुताबिक शावेज ने बताया कि कोहली और एक ही कंपनी से बल्ले का करार था और वह साथ ही बल्ले लेने जाते थे। शावेज के बेटे कबीर ने कोहली से पूछा कि वह इंडिया के लिए कैसे खेलते सकते हैं। कोहली ने जवाब में कहा, ‘आपको बहुत मेहनत करनी होगी। ऐसा नहीं होना चाहिए कि पापा आपको कह रहे हैं कि प्रैक्टिस करो। आपको पापा को कहना है कि पापा प्रैक्टिस के लिए चलते हैं।