भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 318 रनों से विराट जीत दर्ज की है। इस बड़ी जीत के चलते टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वहीं, टीम के कप्तान विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने अपनी कप्तानी में कमाल कर दिया है और एमएस धोनी और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। इस मुकाबले में भारत ने रहाणे के शतक और हनुमा विहारी की 93 रनों की पारी के चलते 419 रनों का लक्ष्य मेजबान के सामने रखा था।

इसके जवाब में जब वो बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उनपर कहर बनकर टूट पड़े। बुमराह ने 5 विकेट झटककर विंडीज की कमर तोड़ दी। वहीं, पहली पारी में 5 विकेट झटकने वाले ईशांत शर्मा ने भी 3 और शमी ने 2 विकेट चटकाए। इसके चलते भारत ने खेल के चौथे दिन ही जीत दर्ज कर ली। विंडीज की तरफ से केमार रोच ने 38 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। इसके अलावा 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं पार कर सके।

[bc_video video_id=”6073668298001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

कोहली ने बनाया रिकॉर्डः विराट कोहली की कप्तानी में अब टीम इंडिया ने देश से बाहर 12 टेस्ट मैच जीत लिए हैं। इसके साथ ही अब कोहली ने गांगुली को पीछे छोड़ दिया है और अब वो विदेशी धरती पर सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान बन गए हैं, धोनी की कप्तानी में भी टीम इंडिया ने विदेश में केवल 6 टेस्ट जीते हैं। वहीं, इस जीत के साथ कोहली ने धोनी की बराबरी की। उनकी कप्तानी में भारत ने 27 टेस्ट मैच जीत लिए हैं। हालांकि धोनी ने 60 मैचों में 27 मुकाबले जिताए हैं तो कोहली ने केवल 47 मैचों में ही भारत को ये जीत दिलाई है।