टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं। इसके अलावा वो अपने खास अंदाज के कारण भी सुर्खियों में बने रहते हैं। कोहली करोड़ों दिलों पर राज करते हैं, जिसके चलते उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों उका इंतजार करते हैं। ऐसी ही एक झलक इंदौर के स्टेडियम में भी देखने को मिली जहां टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में पारी और 130 रनों से शानदार जीत हासिल की है।
इस मुकाबले के बाद विराट की मुलाकात उनकी एक स्पेशल फैन से हुई। उनके इस फैन का नाम पूजा शर्मा है, जो इंदौर के सुखलिया में रहती हैं। पूजा ने 12वीं तक पढ़ाई की है। बीमारी के कारण वे अब घर पर रहती हैं। वे विराट की बड़ी फैन हैं। पूजा टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए हर मैच स्टेडियम में देखना चाहती हैं। पूजा ने बताया कि वो विराट की बहुत बड़ी फैन हैं, वो उनका कोई भी मैच मिस नहीं करती हैं। एडिलेड में विराट की 141 रनों की पारी आज भी उन्हें याद है।
Fan moment for 24 yrs old, Pooja Sharma. I don’t know her myself but the Authorities at Holkar stadium, Indore were kind enough and allowed her to meet Virat @ViratGang @ViratFanTeam@ViratKohliFC @viratliciousFC#INDvBAN pic.twitter.com/80T0O0vDRZ
— Akanksha Patodi (@akanksha_patodi) November 16, 2019
बीमारी से जूझ रही पूजाः खबरों की मानें तो पूजा एक खतरनाक बीमारी से जूझ रही हैं। उनी हड्डियां खुद ब खुद ही टूट जाती हैं। इसके बाद वो खुद जुड़ भी जाती हैं। स्कूल में यदि मैडम पूजा को हाथ पकड़कर खड़ा करती थीं तो उनकी हड्डियां टूट जाया करती थीं। पूजा ने 12वीं की पढ़ाई के बाद कम्प्यूटर कोर्स किया, लेकिन उनकी शारीरिक तकलीफ बढ़ने से उन्हें अब घर पर ही समय बिताना पड़ रहा है। बांग्लादेश के साथ दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाना है जो गुलाबी गेंद के साथ डे-नाइट होगा।