भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। भारत को अगस्त में इंग्लैंड का दौरा करना है। ऐसे में कोहली का इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में खेलना इस दौरे के लिए अपने आप को तैयार करना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोहली को गर्मियों में काउंटी क्रिकेट खेलने की मंजूरी दे दी है। हालांकि यह अभी तक तय नहीं है कि कोहली किस काउंटी के लिए खेलेंगे। ऐसी खबरें हैं कि कोहली सरे के साथ करार कर सकते हैं। लंदन आधारित इस काउंटी में हाल ही में कोई करार नहीं किया गया है और कोहली से काउंटी ने हाल ही में बात भी की है।

वहीं सरे के डायरेक्टर एलेस स्टीवर्ट ने भी विराट कोहली को अपने साथ जोड़ने की इच्छा जताई है। सरे ने बीसीसीआई से कोहली की उपलब्धता के बारे में पूछा था, लेकिन भारतीय बोर्ड ने यह कहते हुए मना कर दिया था कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में व्यस्त रहेंगे।

Virat Kohli, Virat Kohli hair style, Virat Kohli hair style pics, Virat Kohli hair style photos, Virat Kohli hair style pictures, Virat Kohli new hair style, Virat Kohli hair, Virat Kohli hair pics, Virat Kohli hair photos, Indian Cricket Team Captain, Indian Cricket Team Captain pics, Indian Cricket Team Captain photos, New Hair Style, New Hair Style of kohli, photo gallery

एलेस स्टीवर्ट का कहना है कि “मैंने कुछ समय पहले पूछताछ की थी। उस समय कोहली काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए संभव विकल्प थे, लेकिन बीसीसीआई ने बताया कि जून में भारत आयरलैंड में टी20 और अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगा। अगर कोहली अब काउंटी के लिए उपलब्ध हो जाते हैं, तो हम फिर से देखेंगे कि वह इस एग्रीमेंट के तहत खेल सकेंगे या नहीं।”

अगर कोहली काउंटी क्रिकेट खेलते हैं तो वह इस सीजन में काउंटी में खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। चेतेश्वर पुजारा और ईशांत शर्मा इस सीजन में काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। दोनों खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की 11वें संस्करण की नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। कोहली के काउंटी खेलने के कारण हो सकता है कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ 14 से 18 जून तक होने वाला एकमात्र टेस्ट से नदारद रहें।