वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम सिलेक्शन के बाद से ही खिलाड़ियों के चयन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। एशिया कप में शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन और रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली। एशिया कप के मैन ऑफ द सीरीज जीत चुके धवन ने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाए थे। इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ टीम में होकर भी एक भी मैच नहीं खेलने वाले करुण नायर को भी बिना किसी वजह टीम से बाहर जाना पड़ा। इन सब घटनाओं को देखते हुए पहले से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि टीम के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कुछ दिन पहले रोहित ने विराट को इंस्टाग्राम और ट्विटर से अनफॉलो किया था। वहीं धवन को टीम से बाहर करने की वजह अब सामने आ रही है। दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा और धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद से ही दोनों के बीच अनबन की स्थिति बनी हुई है। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में शामिल एक खिलाड़ी ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
दैनिक जागरण को दिए बयान में इस खिलाड़ी ने कहा कि टीम के खिलाड़ी अनुष्का के दखलअंदाजी से खुश नहीं थे। अनुष्का ज्यादातर मीटिंग में टीम के साथ होतीं जिससे खिलाड़ी अपने आप को असहज महसूस करते हैं। वहीं बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने अनुष्का और आयशा को लेकर बताया कि इन दोनों की दोस्ती काफी गहरी थी। दोनों ज्यादा से ज्यादा समय साथ ही बिताती थीं। इसी दौरान इंग्लैंड में अनुष्का ने आयशा को उनके परिवार को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आई और इसके बाद से ही दोनों एक-दूसरे को इग्नोर करने लगी।
इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए जब दैनिक जागरण ने विराट कोहली को मैसेज किया तो उन्होंने इसका रिप्लाई नहीं किया। हालांकि, उन्होंने उस मैसेज को टीम इंडिया के व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया। इसके बाद भारतीय टीम से जुड़े एक अधिकारी ने दैनिक जागरण से बात करते हुए इन सभी बातों को बेबुनियाद बताया। अधिकारी ने कहा कि अधिकतर समय बल्लबाजों की मीटिंग मसाज रूम नें ही होती , जहां कोई न कोई खिलाड़ी मसाज करा रहा होता। ऐसे में अनुष्का का वहां होना नामुमकिन है। अधिकारी ने अनुष्का और आयशा की झगड़े की खबर को भी गलत करार दिया।