क्रिकेट की बात करें तो भारत में इसे खेल से ज्यादा एक धर्म का दर्जा दिया जाता है। बूढ़े हों या जवान हर किसी पर क्रिकेक की दीवानगी छाई रहती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया जिसमें डायपर पहने एक बच्चा कमाल की बल्लेबाजी करता दिख रहा है। इस छोटे बच्चे के खूबसूरत शॉट्स देखकर क्रिकेट जगत के दिग्गज भी हैरान हैं। इस वीडियो को इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए केविन पीटरसन ने हैरानी व्यक्त करते हुए लिखा कि ये अद्भुत है और विराट कोहली को टैग करते हुए उन्होंने लिखा कि क्या आप इसे अपनी टीम में शामिल करेंगे। इसपर विराट कोहली ने भी जवाब देते हुए कहा कि ये अविश्वसनीय है और ये बच्चा कहां का है।
विराट के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘सीरियस टैलेंट जो अभी डायपर से भी बाहर नहीं निकला है।’ दरअसल बच्चे का यह वीडियो इसी साल नवंबर में भी काफी वायरल हुआ था जब इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इसे शेयर किया था।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है। इसमें आप देख सकते हैं कि बच्चे ने हाथ में ग्लब्ल भी पहने हैं। वहीं, टीम इंडिया की बात करें तो वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही टी20 सीरीज में विराट सेना ने 2-1 से जीत हासिल की थी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच अब 15 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।
