खेल के मैदान पर जब कोई खिलाड़ी उतरता है तो उसकी कोशिश होती है कि वो अपने प्रदर्शन से लोगों के दिलों पर राज करे और जिस भी टीम और देश के लिए वो खेल रहा है उसका मान बढ़ाए। हालांकि खेल जगत में कभी-कभी कुछ ऐसे भी चेहरे सामने आते हैं जिनकी वजह से खेल को ही एक नई पहचान, नया आयाम मिलता है। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली। अपने 10 साल के मौजूदा इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कोहली ने ऐसे-ऐसे विराट रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं कि हर खेल प्रेमी की जुबान पर इस खिलाड़ी का नाम रहता है। विराट 5 नवंबर को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। विराट की फिटनेस भी उनकी सफलता का एक बड़ा राज है, और वो खुद को फिट रखने के लिए जमकर वर्कआउट करते हैं। आइए आज आपको बताते हैं उनकी कुछ यादगार पारियां….
इस खिलाड़ी की सबसे खास बात यह है कि टेस्ट मुकाबला हो या फिर वनडे, क्रिकेट के हर फॉर्मेट में यह बल्लेबाज बेजोड़ है। टेस्ट में विराट की यादगार पारियों की बात करें तो मुंबई में दिसंबर 2016 के दौरान खेली गई उनकी 235 रनों की पारी सबसे पहले जेहन में आती है। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को इस मुकाबले में पटखनी दी थी।
मीरपुर की वो ऐतिहासिक पारीः एशिया कप 2012 में विराट की 183 रनों की पारी को भला कौन भूल सकता है, जब पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक ने 329 रनों का लक्ष्य भारत को दिया था, लेकिन रन चेज मशीन कोहली के लिए तो मानो यह कोई बड़ा टोटल ही नहीं था और उन्होंने 22 चौके और 1 छक्के लगाकर 183 रनों की पारी खेली और भारत को जीत दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था सबसे तेज शतकः इस खिलाड़ी के सामने जब लक्ष्य होता है तो इस खिलाड़ी की एक अलग ही प्रतिभा नजर आती है, जयपुर के एक मुकाबले में जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 359 रनों का लक्ष्य दिया था तो इस मुकाबले में रोहित-विराट के शानदार शतक लगाया था और भारत ने ये मुकाबला 9 विकेट से जीता था। इस मैच में विराट ने महज 52 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था, और सहवाग के 60 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
ऐसा है करियरः इस खिलाड़ी ने अभी तक 73 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें 24 शतक और 6 दोहरे शतक और 19 अर्धशतक की बदौलत 6331 रन बनाए हैं। वहीं, वनडे मुकाबले के 216 पारियों में विराट ने 10232 रन बना लिए हैं जिसमें 38 शतक और 48 अर्धशतक जड़े हैं। विराट कोहली क्रिकेट जगत में बल्लेबाजी का एक नया कीर्तिमान रच रहे हैं। वहीं, उनकी कप्तानी में भी टीम इंडिया लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है।


