IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। कोहली का आईपीएल प्लेऑफ में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है और वो एक बार फिर से प्लेऑफ मैच में सिर्फ 12 रन के स्कोर पर अपना विकेट काइल जैमीसन की गेंद पर आउट हुए।

पहले क्वालीफायर मुकाबले में आरसीबी ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स को 14.1 ओवर में 101 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद इस टीम ने फिल साल्ट की नाबाद 56 रन की पारी के दम पर 10 ओवर में 2 विकेट पर 106 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ आरसीबी ने फाइनल में जगह बना ली। आरीसीबी ने साल 2016 के बाद अब जाकर फाइनल में जगह बनाई है।

ऑरेंज कैप की रेस में 5वें नंबर पर हैं कोहली

कोहली ने पंजाब के खिलाफ हुए मैच में 12 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 12 रन की पारी खेली और पवेलियन लौट गए। इस 12 रन की पारी की मदद से विराट कोहली अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में 5वें नंबर पर ही हैं। कोहली ने इस सीजन में अब तक खेले 14 मैचों की 14 पारियों में 613 रन बनाए हैं। कोहली के पास कम से कम मिचेल मार्श को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका था, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाए। फिलहाल साई सुदर्शन के पास ही ऑरेंज कैप है।

हेजलवुड ने बोल्ट को पीछे छोड़ा

आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पंजाब के खिलाफ 3.1 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। इन तीन विकेट की मदद से वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए और ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ दिया। हेजलवुड के अब 11 मैचों में 20 विकेट हो गए हैं। फिलहाल पर्पल कैप नूर अहमद के नाम है जिन्होंने 14 मैचों में 24 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर प्रसिद्ध कृष्णा हैं जिन्होंने 14 मैचों में 23 विकेट लिए हैं।

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर (क्वालीफायर 1 तक)

प्लेयरसालमैचइनिंगनॉट आउटरनबेस्ट स्कोरऔसतबॉल फेस्डस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतक0
साई सुदर्शन2025-202514141679108*52.23437155.3715
शुभमन गिल2025-20251414264993*54.08415156.386
सूर्यकुमार यादव2025-20251414564073*71.11381167.975
मिचेल मार्श2025-2025131362711748.23383163.7162
विराट कोहली2025-202514*14461373*61.3416147.358

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (क्वालीफायर 1 तक)

प्लेयरसालमैचपारीगेंदओवर्समेडनरनविकेटबेस्ट बॉलिंगऔसतइकॉनामीस्ट्राइक रेट
नूर अहमद2025-2025141430050408244/18178.1612.5
प्रसिद्ध कृष्णा2025-2025141433055435234/4118.917.914.34
जोस हेजलवुड2025-202511*1123939.5332204/3316.68.3311.95
ट्रेंट बोल्ट2025-2025141429849.4423194/2622.268.5115.68
अर्शदीप सिंह2025-202515*1329048.21414183/16238.5616.11