भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 280 रन से जीत हासिल की। टीम के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली थी। हालांकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला शांत रहा। चेन्नई के बाद कानपुर में नेट्स प्रैक्टिस के दौरान भी कोहली संघर्ष करते नजर आए।
विराट कोहली नेट गेंदबाज के सामने हुए परेशान
कोहली ने पहली पारी में छह और दूसरी पारी में छह और दूसरी पारी में 17 रन बनाए थे। कोहली कानपुर में कमाल करने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि इस स्टार बल्लेबाज को नेट्स में अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह का सामना करने में मुश्किल हुई। वह काफी संघर्ष कर रहे थे। सिर्फ इतना ही नहीं कोहली को नेट गेंदबाज जमशेद आलम की गेंद पर भी मुश्तिल में पड़ते दिखाई दे रहे थे। लखनऊ के इस खिलाड़ी ने दो बार कोहली को आउट किया। कोहली आलम की गेंदबाजी से प्रभावित दिखाई दिए।
आलम ने कोहली को दो बार किया आउट
एनडीटीवी से बातचीत में आलम ने कहा, ‘मैंने विराट कोहली को 24 गेंदे डाली, मेरी रफ्तार 135 किमी प्रति घंटे की थी। मैंने उन्हें दो बार आउट किया। पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी हालांकि कानपुर में स्पिनर्स को मदद मिलती है।’
कोहली ने आलम की तारीफ की
आलम ने बताया कि कोहली ने उनकी गेंदों की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘शानदार गेंद थी भाई। कितने साल के हो।’ आलम ने कोहली की बताया कि वह केवल 22 साल के हैं। स्टार बल्लेबाज ने आलम को मेहनत करने की सलाह दी। विराट कोहली को आउट करके आलम की खुशी का ठिकाना नहीं था।
