विराट कोहली के प्रशंसक भारत ही नहीं दुनिया भर में हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि पाकिस्तान में भी पूर्व भारतीय कप्तान के प्रशंसकों की अच्छी संख्या है। शुक्रवार यानी 18 फरवरी को पीएसएल 2022 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई।
उस तस्वीर में एक प्रशंसक को कोहली का पोस्टर पकड़े देखा गया। पोस्टर में कोहली की तस्वीर थी और उस पर लिखा हुआ था, मैं पाकिस्तान में आपका शतक देखना चाहता हूं। खास यह है कि कराची किंग्स की कमान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के हाथों में है।
प्रशंसक ही नहीं किकेट विशेषज्ञ भी सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर अक्सर बाबर आजम और विराट कोहली के बीच अक्सर तुलना करते दिखते हैं। विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा रिकॉर्ड है। हालांकि, वह अब तक पाकिस्तान की धरती पर एक भी मैच नहीं खेले हैं।
विराट कोहली ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद से भारतीय टीम द्विपक्षीय या अन्य सीरीज के लिए एक बार भी पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आखिरी बार 2012 में भारत का दौरा किया था।
बता दें कि विराट कोहली के प्रशंसकों को अपने स्टार से 71वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार है। कोहली ने 2 साल से भी ज्यादा समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है। हाल ही में विराट के 71वें इंटरनेशनल शतक को लेकर पाकिस्तान में दुआएं भी मांगी गई थीं।
कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच मैच की बात करें तो बाबर आजम की टीम को पीएसएल 2022 में 8 मैच बाद जीत हासिल हुई। कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 149 रन बनाए। लाहौर कलंदर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन ही बना पाई।
इस मैच में बाबर आजम ने 32 गेंद में 39 रन बनाए। कराची किंग्स के मीर हमजा ने 27 रन देकर 4 विकेट झटके। क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट लिए। हालांकि, इस जीत के बाद भी कराची किंग्स पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे ही है।
