Virat Kohli heated exchange with Bangladesh players: बांग्लादेश के खिलाफ ढाका टेस्ट (IND vs BAN Dhaka Test) की दूसरी पारी में आउट होने के बाद टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आगबबूला हो गए। उनके और बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई। अंपायर्स को बीच बचाव करना पड़ा। कोहली क्यों भड़के इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद सिराज से सवाल किया गया तो उन्होंने बहाना बनाकर कन्नी काट ली। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है क्योंकि वह तब आइसबाथ ले रहे थे।

विराट कोहली (Virat Kohli) आउट होने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों के सेलिब्रेशन से नाराज दिखे। मेहदी हसन मिराज की गेंद पर वह फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर आउट हुए। आउट होने के बाद कोहली जश्न मना रहे खिलाड़ियों की ओर बढ़ने लगे और गुस्से में कुछ कहा। इसके बाद अंपायरों ने हस्तक्षेप किया। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कोहली से बात की।

सिर्फ 1 रन बनाकर विराट कोहली आउट (Virat Kohli dismissed on 1 run)

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 22 गेंदों का सामना करके सिर्फ 1 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने से 10 मिनट पहले उनके आउट होने से टीम इंडिया की परेशानी और बढ़ गई। टीम 45 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी है। अक्षर पटेल (Axar Patel) 26 और नाइटवॉचमैन जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।

विराट कोहली से पहले अक्षर पटेल क्यों आए? (Why Axar Patel Promoted ahead of Virat Kohli)

अक्षर पटेल (Axar Patel) को बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली से पहले भेजा गया। टीम इंडिया 12/2 पर संकट में थी तब क्रीज पर बाएं हाथ के ऑलराउंडर आए। बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यह मैनेजमेंट का फैसला है। मुझे लगता है कि यह लेफ्टहैंड और राइटहैंड कॉम्बिनेशन से गेंदबाजों के लिए मुश्किल पैदा करने के लिए किया गया।