भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का क्रिकेट करियर अब तक काफी शानदार तरीके से चला है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल पूरे कर लिए हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें कई बार खराब फॉर्म से भी जूझना पड़ा है, लेकिन ओवरऑल वो रन बनाने के मामले में शानदार रहे हैं। कोहली के डेब्यू के बाद रन बनाने के मामले में इंटरनेशनल लेवल पर उनसे आगे कोई नहीं निकला। यही नहीं कोहली के डेब्यू के बाद से अब तक आईसीसी के मैचों में उनसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी कोई नहीं जीत पाया।

आईसीसी के मैचों में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब कोहली के नाम

आईसीसी के मैचों की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं और उन्होंने ये कमाल 13 बार किया है। वहीं आईसीसी के मैचों में सबसे ज्यादा बार ये टाइटल जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा और क्रिस गेल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं और दोनों ने ये कमाल 11-11 बार किया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर, शेन वॉटसन और महेला जयवर्धने एक साथ मौजूद हैं और इन सभी ने 10-10 बार ये उपलब्धि अपने नाम की थी। इस सूची में चौथे नंबर पर युवराज सिंह के साथ डिविलियर्स, जयसूर्या और शाकिब अल हसन मौजूद हैं।

ICC मैचों में सर्वाधिक M.O.M पुरस्कार

13 – विराट कोहली
11 – रोहित शर्मा
11 – क्रिस गेल
10 – सचिन तेंदुलकर
10 – शेन वॉटसन
10 – महेला जयवर्धने
9 – युवराज सिंह
9 – एबी डिविलियर्स
9 – सनथ जयसूर्या
9 – शाकिब अल हसन

सबसे ज्यादा आईसीसी अवॉर्ड कोहली के नाम

आईसीसी अवॉर्ड की बात करें तो यहां भी विराट कोहली बाजी मारते हुए नजर आते हैं। कोहली ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 10 आईसीसी अवॉर्ड जीते हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद कुमार संगकारा और स्टीव स्मिथ ने ये अवॉर्ड 4-4 बार जीते हैं। पहले और दूसरे के बीच एक बड़ा गैप नजर आता है इससे साफ तौर पर पता लगता है कि कोहली एक खिलाड़ी के तौर पर कितने सफल हैं।

सबसे ज्यादा ICC अवॉर्ड

10 – विराट कोहली
4 – कुमार संगकारा
4 – स्टीव स्मिथ
3 – एमएस धोनी
3 – रिकी पोंटिंग
3 – एबी डिविलियर्स
3 – मिशेल जॉनसन
3 – बाबर आजम