भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 18 अगस्त 2024 को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 16 साल पूरे कर लिए। विराट कोहली पिछले 16 साल से भारतीय टीम के अहम सदस्य बने हुए हैं साथ ही क्रिकेट फैंस का लगातार जमकर मनोरंजन कर लिए हैं। विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने सफल हैं इसका जवाब उनके आंकड़े खुद दे देते हैं।
कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बड़ा फेस हैं और भारत के पास उनके जैसा प्लेयर है गौरव की बात है। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े-बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए हैं जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके डेब्यू के बाद सबसे ज्यादा चौके लगाने का कमाल भी शामिल है। इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 80 शतक ठोक चुके कोहली पारंपरिक गेम खेलने के तौर पर मशहूर हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर वौ रौद्र रूप भी दिखाते हैं और उनकी यही खासियत उन्हें महान बल्लेबाजों में से एक बनाती है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके कोहली के नाम
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं और उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर 591 पारियों में 2662 चौके लगाए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने 474 पारियों में 2106 चौके जड़े हैं जबकि जो रूट तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 451 पारियों में अब तक 1918 चौके लगाए हैं। इस लिस्ट में 1887 चौकों के साथ हाशिम अमला चौथे तो वहीं 423 पारियों में 1838 चौके लगाकर केन विलियमसन पांचवें स्थान पर हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक चौके (कोहली के डेब्यू के बाद)
2662 – विराट कोहली (591 पारी)
2106 – डेविड वॉर्नर (474 पारी)
1918 – जो रूट (451 पारी)
1887 – हाशिम अमला (383 पारी)
1838 – केन विलियमसन (423 पारी)
वनडे में भी सबसे ज्यादा चौके हैं कोहली के नाम
इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली पहले नंबर पर तो हैं ही साथ ही साथ वनडे प्रारूप में भी वो चौके लगाने के मामले में अव्वल हैं। कोहली ने अपने डेब्यू के बाद वनडे की 283 पारियों में अब तक 1302 चौके लगाए हैं और वो इस फॉर्मेट में पिछले 16 साल में 1000 या उससे ज्यादा चौके लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने कोहली के डेब्यू के बाद 235 पारियों में 975 चौके लगाए हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके ( (कोहली के डेब्यू के बाद)
1302 – विराट कोहली (283 पारी)
975 – रोहित शर्मा (235 पारी)
876 – तिलकरत्ने दिलशान (177 पारी)
842 – शिखर धवन (164 पारी)
