भारत के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए वह शतक से चूके और उन्होंने 45 रन बनाए। इसके बाद जब टीम फील्डिंग के लिए उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा समेत पूरी टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस शानदार लम्हे का वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर भी शेयर किया।

इस वीडियो में विराट कोहली की एंट्री पर टीम के सभी 11 खिलाड़ी और बेंच पर बैठे खिलाड़ी उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए तालियां बजा रहे हैं। इस मौके पर विराट काफी खुश नजर आए और वह भागते हुए मजाकिया अंदाज में सभी का अभिवादन करते भी दिखे। इसके बाद वह कप्तान रोहित शर्मा को ताली देते हुए उनकी पीठ भी थपथपाते हैं।

विराट कोहली भारत के 12वें 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह और इशांत शर्मा 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। वहीं ओवरॉल पूरी दुनिया की बात करें तो वह 71वें ऐसे खिलाड़ी हैं।

100वें टेस्ट में छुआ 8 हजार टेस्ट रन का आंकड़ा

मोहाली टेस्ट में अपना 100वां मैच खेलते हुए पूर्व कप्तान ने 38 रन बनाते ही 8000 टेस्ट रन पूरे कर लिए थे। अपने 100वें मैच में ऐसा करने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले रिकी पॉन्टिंग ने ही सिर्फ ऐसा किया था। साथ ही भारत की तरफ से छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उनसे ऊपर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज हैं।

भारत के सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • सचिन तेंदुलकर- 15921
  • राहुल द्रविड़- 13265
  • सुनील गावस्कर- 10122
  • वीवीएस लक्ष्मण- 8781
  • वीरेंद्र सहवाग- 8503
  • विराट कोहली- 8007

विराट कोहली का अब तक कैसा रहा सफर

विराट कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस मुकाबले में विफल हो गए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने रनों का अंबार लगाना शुरू किया और कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। वह सबसे लंबे प्रारूप में 50.35 की औसत से 8007 रन बना चुके हैं (मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी बाकी)। टेस्ट में उनके नाम 27 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज हैं। वनडे में भी उन्होंने 43 शतक लगाते हुए 12311 रन बनाए हैं।