भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके खेल के साथ-साथ उनका अग्रेशन भी चर्चा में रहा है। आईपीएल हो या फिर टीम इंडिया, यह दोनों खिलाड़ियों विपक्षियों को स्लेज करने में पीछे नहीं रहे। आईपीएल में दोनों आपस में भी भिड़ चुके हैं। हालांकि टीम इंडिया में एक खिलाड़ी और कोच के तौर पर दोनों जब साथ बैठे तो उनके बीच हनुमान चलीसा और मंत्रों की बाते हुईं। जब बात स्लेजिंग की आई तो गंभीर ने विराट कोहली को ही कठघरे में खड़ा कर दिया।

बीसीसीआई ने शेयर किया कोहली और गंभीर का वीडियो

बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया है जहां विराट कोहली और गौतम गंभीर ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर बात की। गौतम गंभीर ने यहां बताया कि विराट कोहली ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर काफी रन बनाए थे। इस दौरान कोहली ने गंभीर से अपने दिल की बात साझा की थी।

कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करत थे ॐ नम: शिवाय का जाप

विराट कोहली ने चार मैच की सीरीज में 86.50 के औसत से 692 रन बनाए थे। इस सीरीज में उनके बल्ले से चार शतक निकले थे। गंभीर ने बताया कि कोहली इस सीरीज में हर गेंद का सामना करने से पहले ॐ नम: शिवाय कहते थे। इससे उन्हें सही जोन में रहने में मदद मिलती थी।

गंभीर को भी मिलती थी हनुमान चलीसा से मदद

गंभीर ने इसके बाद साल 2009 में नेपियर की अपनी पारी के बारे में भी बात की। गंभीर ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 436 गेंदों का सामना करते हुए 137 रन की पारी खेली थी। गंभीर ने बताया कि इस दौरान वह लगातार हनुमान चलीसा सुनते रहते थे। इससे उन्हें ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती थी।

गंभीर ने विराट कोहली को बताया ज्यादा बड़ा लड़ाकू

विराट कोहली ने यहां गंभीर से स्लेजिंग को लेकर भी बात की। उन्होंने भारतीय कोच से पूछा कि मैदान पर विपक्षी खिलाड़ियों के साथ कहा-सुनी का उनके खेल पर क्या असर होता है। क्या वह और फोकस हो जाते हैं या उनका ध्यान भटकता है। गंभीर ने पहले कहा कि कोहली को इसका जवाब देना चाहिए क्योंकि उनकी ज्यादा अनबन हुई है। यह सुनकर विराट भी हंसने लगे। विराट ने कहा, ‘मैं तो यहां यह कह रहा हूं कि कोई तो मेरी बात से सहमत हो जाए। मैं नहीं कह रहा कि यह गलत है।’