इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सबसे बड़ी लीग माना जाता है। चाहे पैसे के लिहाज से देखा जाए या खेलने वाले खिलाड़ियों के कद से। यह लीग सबसे कामयाब लीग है। हालांकि भारतीय क्रिकेटर परवेज रसूल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आईपीएल से ज्यादा मुश्किल है ढाका प्रीमियर लीग में खेलना।
परवेज रसूल का बड़ा बयान
रसूल ने जेएंडके हेडलाइंस को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैंने बांग्लादेश में ढाका लीग में पांच साल खेला हूं। मैं ढाका लीग को आईपीएल से ज्यादा कठिन मानता हूं। मैंने आईपीएल भी खेला है। मैंने ढाका लीग भी खेला है। मैंने आपको बताता हूं कि ये कठिन क्यों है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आईपीएल में आपको एक कॉन्ट्रैक्ट मिलता है। आप चुने जाए या नहीं और फिर चाहे आप खेलें या न खेलें, आपको कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा।”
ढाका प्रीमियर लीग में खेलना बहुत मुश्किल
अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘तो यह टीम पर निर्भर करता है, यदि आप अच्छा कर रहे हैं, यदि आप 1 या 2 मैचों में अच्छा नहीं कर रहे हैं, तो आप बाहर हो जाएंगे और टीम के साथ बने रहेंगे। लेकिन जब आप ढाका लीग में खेलते हैं तो कुल मिलाकर काफी दबाव होता है। क्यों? क्योंकि वे आपको केवल दो मैचों का अनुबंध दे रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यदि आप दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आप आगे बढ़ते हैं। यदि आप असफल होते हैं, तो आपको तीसरे मैच के बाद वापसी का टिकट मिल जाता है। मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, लेकिन कुछ बड़े खिलाड़ी रहे हैं, जो खेले और बाद में वापस भेज दिए गए।”
परवेज रसूल का प्रदर्शन
रसूल जम्मू और कश्मीर के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि टीम इंडिया के लिए खेले। उन्होंने भारत के लिए एक टी20 और एक वनडे मैच खेला। उन्होंने 15 जून 2014 को डेब्यू किया बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में पहला वनडे खेला। इस मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए।
वहीं इसके बाद उन्होंने 2017 में टीम इंडिया के लिए टी20 मैच खेला। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्होंने डेब्यू किया और इस मैच भी केवल एक ही विकेट लिया। हालांकि वह फिर कभी कोई मैच नहीं खेला पाए।