भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है जहां दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज का इंतजार क्रिकेट फैंस को बेसब्री के साथ है। इस टेस्ट सीरीज को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी बासिल अली ने भविष्यवाणी की और बताया कि इसमें किस टीम को जीत मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली को लेकर भी बताया कि वो कब तक अपनी फॉर्म में वापसी करेंगे।
भारत जीतेगा टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम ने पिछले तीन टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है जिसमें टीम इंडिया ने दो बार लगातार ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज की है। इस बार भारतीय टीम के सामने बड़ी चुनौती होगी। इस टेस्ट सीरीज के बारे में बात करते हुए बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि लोग कहते हैं कि भारत अपने घर में जीतता है, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी दो सीरीज लगातार जीती है। अब इस साल के अंत में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलिया को नहीं जीतने देगा।
बासित अली ने विराट कोहली के बारे में बात की जो बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए थे। कोहली के खराब फॉर्म के बावजूद बासित अली का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने फॉर्म में वापसी करेंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोहली चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उभरकर सामने आते हैं और ऑस्ट्रेलिया की तेज, उछाल वाली पिचें शायद वही हैं जो उन्हें बल्ले से अपने पुराने फॉर्म को फिर से हासिल करने के लिए चाहिए।
बासित अली ने कहा कि विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉर्म में लौटेंगे और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के तेज विकेट पसंद आएंगे। बड़े खिलाड़ी अक्सर कमजोर टीमों के खिलाफ एकाग्रता खो देते हैं, लेकिन वे मजबूत विरोधियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं। आपको बता दें कि नाथन लियोन ने कहा था कि इस बार भारत को कंगारू टीम 5-0 से हराएगा तो वहीं भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का मानना है कि टीम इंडिया एक बार फिर से टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करेगी।
