भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनकी गिनती दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में होती है। वे खुद को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए काफी वर्कआउट भी करते हैं। वे अपनी फिटनेस में शाकाहार का भी बड़ा रोल मानते हैं। सभी को मालूम है कि अनुष्का शर्मा के साथ के बाद से विराट कोहली शाकाहारी हो गए हैं। हालांकि, यह कम लोग ही जानते होंगे कि उनकी फिटनेस प्रेरणा (शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने का जुनून) कौन हैं। उनकी फिटनेस में अनुष्का शर्मा से भी बड़ा रोल विराट के ही टीम साथी की पत्नी का है। चौंकिए नहीं, टीम इंडिया के पूर्व ट्रेनर शंकर बासु (Shankar Basu) ने खुद यह खुलासा किया है।

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, शंकर बासु ने बताया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को स्‍क्वैश खिलाड़ी और दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) के चलते फिट रहने की प्रेरणा मिली। पल्लीकल ने ही विराट को फिटनेस हासिल करने के लिए और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ट्रेनर शंकर बासु ने बताया, शुरुआती दो-तीन साल हम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान गर्मियों में ही ट्रेनिंग करते थे। इसके बाद जब विराट कोहली (Virat Kohli) ने दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) को ट्रेनिंग करते हुए देखा तो वे उनसे काफी प्रेरित हुए। वे व्यक्तिगत खेल में फिटनेस के ऐसे स्तर को देखकर आश्चर्यचकित थे। उन्होंने इस पर हमसे चर्चा की। कहा, हम ऐसी ट्रेनिंग क्यों नहीं कर सकते?’

शंकर बासु के मुताबिक, ‘विराट कोहली खुद को और बेहतर करने की कोशिश कभी नहीं छोड़ते। यही वजह है कि मुझे लगता है कि वे खुद को और बेहतर कर सकते हैं। विराट कोहली फिटनेस के सर्वोच्च मानकों की सीमा जानते हैं। मैं उन्हें हमेशा बताता था कि उनके आदर्श उसैन बोल्ट और नोवाक जोकोविच होने चाहिए। इस लिहाज से अभी उन्हें लंबा सफर तय करना है।’