भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली जब मैदान पर होते हैं हमेशा ही अग्रेसिव नजर आते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह अग्रेशन औऱ ज्यादा नजर आता है। ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन भी कोहली का ऐसा ही सिग्नेचर सेलिब्रेशन नजर आया। जो दर्शक भारतीय गेंदबाजों के लिए हूटिंग कर रहे थे, कोहली अपने सिग्नेचर सेलिब्रेशन से सभी को शांत कर दिया।

विराट कोहली ने मार्नस लाबुशेन का लपका कैच

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन काफी समय तक क्रीज पर टिके हुए थे। उन्होंने 54 गेंदों में 12 रन बनाए। उन्हें आउट करने के लिए सिराज ने टोटके तक का इस्तेमाल किया लेकिन लाबुशेन ने उसे भी पलट दिया। हालांकि नितीश रेड्डी की गेंद पर यह बल्लेबाज विराट कोहली को कैच थमा बैठा।

रणजी के बाद सैयद मुश्ताक अली खेले मोहम्मद शमी,अब विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चयन; ऑस्ट्रेलिया जाने पर संशय बरकरार

कोहली का सिग्नेचर सेलिब्रेशन

34वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने ड्राइव की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी किनारे पर लगकर दूसरी स्लिप पर खड़े कोहल के पास गई। कोहली ने कैच लपका और जश्न मनाने लगे। इस दौरान उन्होंने दर्शकों की तरफ देखते हुए मुंह पर अंगुली रखकर शांत रहने का भी इशारा भी किया। यही विराट का सिग्नेचर सेलिब्रेशन है। ऑस्ट्रेलियाई दर्शक भारतीय गेंदबाजों का जमकर हूट कर रहे थे। खासतौर पर सिराज को। जब-जब सिराज गेंदबाजी करने आते तो दर्शक हूटिंग करने लगते। सिराज ने एडिलेड टेस्ट मैच में ट्रैविस हेड को अग्रेसिव सेंडऑफ दिया था।

मैच का हाल

तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार तक लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 104 रन पर तीन विकेट गंवा दिये। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा (21) और नाथन मैकस्वीनी (नौ) को चलता किया। पहले सेशन में जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। भारतीय तेज गेंदबाजों के दबाव के बावजूद ऑस्ट्रेलिया सत्र में 76 रन बनाने में सफल रहा। मैच के शुरुआती दिन का ज्यादातर खेल बारिश की भेंट चढ़ने के कारण दूसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू हुआ।