भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के अंतिम लम्हों में सुरक्षा में सेंध लगाकर तीन प्रशंसक मैदान पर घुस आए। उनमें से एक ने विराट कोहली के साथ सेल्फी भी ली। फोटो खींचने में सफल होने के बाद मैदान पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें बाहर भगाया। सोशल मीडिया पर इस वाकिये का वीडियो वायरल हो रहा है।

आपको बता दें यह वाकिया हुआ श्रीलंका की दूसरी पारी के छठे ओवर में या फिर कहें तो दूसरे दिन के आखिरी ओवर में जब मोहम्मद शमी की गेंद लगने के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस उपचार करा रहे थे। स्टार खिलाड़ियों को करीब से देखने का मौका पाकर तीन प्रशंसक खेलने के स्थान पर घुस आए और खिलाड़ियों की तरफ दौड़ने लगे।

इनमें से एक कोहली के करीब पहुंचने में सफल रहा जो स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। प्रशंसक ने अपना मोबाइल निकाला और पूर्व कप्तान से सेल्फी लेने के लिए कहा। प्रशंसक की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब कोहली सेल्फी के लिए राजी हो गए। सुरक्षाकर्मी इसके बाद खिलाड़ियों की ओर दौड़े और थोड़ी सी मशक्कत के बाद फैंस को नियंत्रित करने में सफल रहे।

विराट कोहली की हुई तारीफ

इसी दौरान जब पुलिसकर्मी और ग्राउंड का सिक्योरिटी स्टाफ फैंस की ओर दौड़ा तो विराट कोहली भी आगे आए। उन्होंने पुलिसकर्मियों की ओर इशारा करते हुए, उन फैंस को कुछ नहीं करने के लिए कहा। विराट के इस व्यवहार ने सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली की जमकर तारीफ होने लगी।

मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान भी एक प्रशंसक मैदान में घुसने में सफल रहा था। वह मैच विराट कोहली का 100वां टेस्ट था जिसमें भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से मात दी थी। बेंगलुरु में खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट में भी भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। श्रीलंका को जीत के लिए 447 रनों का लक्ष्य मिला है और दूसरे दिन के अंत तक उन्होंने एक विकेट भी गंवा दिया है। भारत जीत से 9 विकेट दूर है।