भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान हैं। अगर आईपीएल 2021 के 14वें सीजन को कोरोना महामारी के कारण बीच में रोका नहीं गया होता तो कोहली की टीम अभी प्लेऑफ में हो सकती थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब कोहली क्रिकेट की जगह फुटबॉल से मन बहला रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फ्री-किक पर गोल करने का प्रयास कर रहे हैं।

कोहली ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने फ्री-किक पर एक शॉट लगाया, लेकिन बार क्रॉसबार से टकरा गया। क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले कोहली फुटबॉल में फेल हो गए। वे गोल नहीं कर सके। उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- एक्सीडेंटल क्रॉसबार चैलेंज (Accidental Crossbar Challenge)। विराट ने इसके साथ में हंसते हुए की इमोजी भी शेयर की। विराट के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर कोहली के इस वीडियो को 83 लाख 67 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं, ट्विटर पर उनके 42 मिलियन फॉलोवर हैं। वहां पर इसे 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। विराट का फुटबॉल प्रेम किसी से छुपा नहीं है। वे इंडियन सुपर लीग (ISL) में एफसी गोवा के सह-मालिक हैं। इसके अलावा उन्होंने कई बार इंटरव्यू में कहा है कि वे दुनिया के महानतम फुटबॉलर्स में से एक पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फैन हैं। रोनाल्डो क्लब फुटबॉल इटली के युवेंटस के लिए खेलते हैं।

कुछ सालों पहले विराट कोहली एक चैरिटी फुटबॉल मैच में नजर आए थे। ऑल हर्ट्स (All Hearts) और ऑल स्टार्स (All Stars) के बीच यह मैच खेला गया था। वे ऑल हर्ट्स टीम के कप्तान थे। इस टीम में क्रिकेट खिलाड़ी थे। उनका मुकाबला मशहूर बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की कप्तानी वाली ऑल स्टार्स से था। कोहली की टीम 7-3 से मैच जीती थी। विराट ने मैच के आखिर में एक गोल किया था।