भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में खेलने को लेकर तस्वीर अब तक साफ नहीं हुई है। इस बीच, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने ‘रन मशीन’ की ग्रोइन इंजरी को लेकर संदेह जाहिर किया है। उनका कहना है कि पहले वनडे के समय खबर आई थी कि विराट कोहली शायद पहले मैच में उपलब्ध नहीं हों, लेकिन दूसरे वनडे के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, ग्रोइन इंजरी में ऐसा नहीं होता है। ऐसा नहीं है कि ग्रोइन इंजरी से पीड़ित खिलाड़ी एक दिन बाद मैच के लिए उपलब्ध हो पाएगा। संभवतः यह इंजरी से ज्यादा प्रिवेंशन (रोकथाम) था।

प्रज्ञान ओझा से पूछा गया था कि दूसरे वनडे में कोहली की वापसी पर किसको उनके लिए जगह बनानी पड़ेगी? प्रज्ञान ओझा ने क्रिकबज पर कहा, ‘यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन उनकी जगह बनाएगा? श्रेयस अय्यर या फिर सूर्यकुमार यादव? इन दोनों की जगह किसी एक को ड्रॉप करना होगा। विराट को टीम में आना चाहिए। मैं यह मानकर चल रहा हूं कि जो खबर आई थी वह यह थी कि शायद पहले मैच में उपलब्ध न हों, लेकिन दूसरे में उपलब्ध रहेंगे।’

प्रज्ञान ओझा ने आगे कहा, ‘जब आप ग्रोइन इंजरी की बात करते हैं और दूसरे मैच में (एक दिन बाद) उपलब्धता की बात करते हैं तो मुझे लगता है कि शायद इंजरी से ज्यादा यह प्रिवेंशन (बचाव) था। शायद कोई छोटी मोटी स्ट्रेन होगी। टीम मैनेजमेंट विराट को लंबे समय तक बाहर नहीं रखना चाहता था, इसलिए शायद उन्हें (विराट कोहली को) लेकर थोड़ी सावधानी बरती गई, मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया। फिजियो ने उन्हें बचाकर रखा, ताकि सीजन नहीं खराब हो।’

प्रज्ञान ओझा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इतनी चिंता की बात नहीं होगी। अगर वह दूसरे मैच में दिखे तो मैं यही मानूंगा। अगर वह दूसरे मैच में नहीं दिखे तो ऐसा लगेगा कि शायद वह ग्रोइन इंजरी है, थोड़ी सी गंभीर है। हालांकि, हम तो चाहते हैं कि विराट कोहली दूसरे मैच में दिखें। वह इस फॉर्मेट के सुपरस्टार हैं।’

प्रज्ञान ओझा ने कहा, ‘जैसाकि मैंने पहले कहा था कि फॉर्म नहीं हो तो आप क्या चाहते हैं? बतौर खिलाड़ी जो आप की यूएसपी है, जिस पर आप खिले हैं, वहां पर जाकर आप खेलें। यह उनका प्लेटफॉर्म (टी20 फॉर्मेट) ऐसा है, जहां वह बिल्कुल निखरकर बाहर आए हैं। विराट कोहली ‘द विराट कोहली’ इसी प्लेटफॉर्म पर बने थे। तो वह भी यही सोच रहे होंगे कि मैं ठीक हो जाऊं और ठीक खेलूं।’