टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कोच अनिल कुंबले के बीच कड़वाहट और गहरी होती जा रही है। कोहली ने आज (गुरुवार को) साल 2016 का वह ट्वीट डिलीट कर दिया, जिसमें उन्होंने उन्होंने अनिल कुंबले को टीम इंडिया का हेड कोच बनाने पर खुशी जाहिर की थी और उनका दिल से स्वागत किया था। कोहली ने यह ट्वीट 23 जून, 2016 को रात 8 बजकर 33 मिनट पर किया था। ट्वीट में कोहली ने लिखा था, “अनिल कुंबले सर, आपका हार्दिक स्वागत है। हमलोगों के साथ आपकी नई पारी के प्रति हम काफी उत्साहित हैं। भारतीय क्रिकेट और आपसे जुड़ी बहुत सारी चीजें हमलोगों के दिमाग में है।”
बता दें कि अनिल कुंबले पिछले साल जून में टीम इंडिया के हेड कोच बनाए गए थे। लेकिन उन्होंने मंगलवार (20 जून) को कोच के पद से तब इस्तीफा दे दिया था, जब बीसीसीआई ने उनके एक साल के कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू करने से इनकार कर दिया और उनसे इस पद के लिए फिर से नया आवेदन देने को कहा। हालांकि बीसीसीआई ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को शुक्रवार से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज सीरीज तक आगे बढ़ा दिया था लेकिन कुंबले ने इस्तीफा देना उचित समझा।

कुंबले के इस्तीफा देने के बाद कोहली ने उनके वेलकम ट्वीट को डिलीट कर दिया। हालांकि, इस ट्वीट के बदले जवाब में कुंबले का ट्वीट अभी भी सोशल मीडिया पर मौजूद है। इस मशहूर लेग स्पिनर ने अपने जवाब में कोहली को लिखा था, “धन्यवाद विराट कोहली। आपके साथ और टीम इंडिया के साथ काम करने को लेकर मैं भी उत्साहित हूं।”
Thanks @imVkohli looking forward to working with you and team India https://t.co/X39qp7WDKj
— Anil Kumble (@anilkumble1074) June 23, 2016
गौरतलब है कि अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच पिछले छह महीने से बातचीत बंद थी। लिहाजा, इस बात का भी खुलासा हुआ है कि टीम में बीते 6 महीनों से काफी उथल-पुथल चल रहा था। आरोप यह भी लगे कि अनिल कुंबले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को स्कूली बच्चे की तरह डांटते थे। हालांकि, जब बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों को इस बात का पता चला तो दोनों को आमने-सामने बैठाकर सुलह करवाने की कोशिश की गई मगर वो भी विफल रही।

