Virat kohli Anushka Sharma Video: आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर जितने अग्रेसिव उससे बाहर उतने ही मस्तमौला। कोहली को डांस करना भी बहुत पसंद है और ऐसे में उन्हें मैदान पर, जिम पर, अवॉर्ड फंक्शन में जहां भी मौका मिलता है वो वहां डांस करने लगते हैं। इस बार कोहली जिम में अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ नाचते दिखाई दिए। कोहली को डांस करते देख फैंस को उनकी चिंता होने लगी।
अनुष्का शर्मा ने शेयर किया वीडियो
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वो और विराट कोहली जिम में साथ डांस करते दिखाई दिए। खाली जिम में दोनों बड़े मस्तमौला अंदाज में एंट्री करते हैं और फिर पांव हाथ मोडकर डांस करते हैं। थोड़ी देर बाद अनुष्का हंसने लगती है। हालांकि वीडियो देखकर ऐसा लगा कि कोहली को डांस स्टेप करने में शायद कुछ परेशानी थी इस वजह से वो डांस खत्म होने के बाद दर्द में आह भरते हुए लंगडाते हुए दिखाई दिए।
फैंस को सता रही है विराट की चिंता
अपने चाहेते किंग कोहली को दर्द में उनके फैंस भला कैसे देखते। उन्होंने फौरन कमेंट करना शुरू कर दिया कि अभी आईपीएल चल रहा है और कोहली को अपना ध्यान रखना चाहिए। कुछ को कोहली के लिगामेंट की फिक्र सता रही थी। @musainbnihal ने लिखा, ‘अरे अरे आईपीएल चल रहा है भाई, इंजरी से दूर रहें।’ वहीं @_poppin,dibya_03 ने लिखा, ‘लिगामेंट तो गयो’।

कोहली का शानदार फॉर्म जारी
विराट कोहली की टीम आरसीबी ने अब तक सात मैच खेले हैं। इन सात मैचों में से उन्हें चार में जीत मिली है और तीन में हार मिली है। 8 अंकों के साथ वो पांचवें स्थान पर है। विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने अब तक सात मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 46.50 के औसत से 279 रन बनाए हैं।