विश्व कप से भारत के बाहर होने के लिये विराट कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को दोषी ठहराने वालों को करारा जवाब देते हुए आज भारत के इस टेस्ट कप्तान ने कहा कि ऐसे लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिये क्योंकि पिछले पांच साल में उनसे ज्यादा मैच किसी ने नहीं जिताये हैं।

कोहली ने विश्व कप सेमीफाइनल से टीम के बाहर होने के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है। विश्व कप से भारत के बाहर होने के बाद अनुष्का की सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर काफी आलोचना हुई थी।

उन्होंने आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर टीम के एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा,‘‘मानवीय स्तर पर पूछे तो मैं आहत था। जिन लोगों ने यह सब बातें कहीं हैं, उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिये।’’

उन्होंने कहा,‘‘निजी तौर पर मैं काफी निराश था। पिछले पांच साल में मैने भारत के लिये कितने मैच जीते हैं और दूसरों की तुलना में लगातार अच्छा खेला हूं। मुझे नहीं लगता कि टीम में कोई और ऐसा होगा जिसने मुझसे बेहतर प्रदर्शन किया होगा।’’

कोहली का मानना है कि अब उसे पता चल गया है कि किस पर भरोसा करना है। कोहली ने कहा,‘‘सिर्फ एक मैच के बाद इस तरह की प्रतिक्रिया निराशाजनक थी। इससे कई लोगों पर से आपका भरोसा उठ जाता है। एक तरह से यह अच्छा ही है। आपको पता चलता है कि कौन आपके साथ है और कौन नहीं। यह मेरे हाथ में नहीं था लेकिन प्रतिक्रियायें काफी निराशाजनक थी।’’

मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कोहली ने कहा कि खराब फॉर्म के दौरान मीडिया के मानदंड अलग अलग खिलाड़ियों के लिये अलग होते हैं। उन्होंने कहा,‘‘यह हास्यास्पद है कि मुझे पता ही नहीं चलता कि कब मेरा खराब फॉर्म आया लेकिन आप फैसला सुना देते हैं। मेरे मामले में तो यदि मैं दो मैच में अच्छा नहीं खेलूं तो यह खराब फॉर्म है और यदि कोई खिलाड़ी 10 में से दो मैचों में अच्छा खेलता है तो कहते हैं कि वह फॉर्म में लौट आया है।’’

उन्होंने कहा,‘‘मैं इस पर ध्यान भी नहीं देता। मैच के दिन अच्छा प्रदर्शन अहम होता है, बस।’’

For Updates Check Hindi News; follow us on Facebook and Twitter