भारतीय कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा अब दिल्ली को रणजी चैंपियन बनाने में जुटेंगे। दरअसल, राजकुमार शर्मा को दिल्ली का नया कोच नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल अगले सीजन यानी 2020-21 के लिए होगा। कोरोनोवायरस महामारी के बीच स्थगित किया गया नया रणजी ट्रॉफी सीजन 1 जनवरी, 2021 से शुरू होगा। दिल्ली के पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी राजकुमार शर्मा पिछले सीजन में टीम के गेंदबाजी कोच थे। उस समय केपी भास्कर टीम के मुख्य कोच थे।
55 साल के राजकुमार ने 2016 में अपनी कोचिंग के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार जीता था। भारत के पूर्व क्रिकेटर गुरशरण सिंह को दिल्ली टीम का सहायक कोच बनाया गया है। वे राजकुमार शर्मा के डिप्टी होंगे। गुरशरण सिंह ने 1990 में न्यूजीलैंड में एक भी टेस्ट और एकदिवसीय मैच खेला था। दिल्ली के सहायक कोच बनाए जाने से पहले गुरशरण सिंह पिछले सीजन में उत्तराखंड के कोच थे। इसके अलावा वे पिछले दशक में कई टीमों को कोचिंग दे चुके हैं।
राजकुमार शर्मा के कोचिंग करियर की बात करें तो वे आईसीसी की एसोसिएट टीम माल्टा के कोच रहे हैं। उन्होंने दिल्ली अंडर-23 टीम को कोचिंग दी है। वे महिला क्रिकेट में भारत-ए को भी कोचिंग दे चुके हैं। राजकुमार शर्मा दाएं हाथ के बल्लेबाज थे और ऑफ ब्रेक बॉलिंग किया करते थे। वे 9 फर्स्ट क्लास मैचों में दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने पूर्व सलामी बल्लेबाज आशु दानी को चयन समिति का चेयरपर्सन नियुक्त किया। मोहन चतुर्वेदी और चेतन्य नंदा चयन पैनल के अन्य सदस्य हैं। क्रिकेट सलाहकार समिति के चेयरपर्सन या उनके द्वारा नामांकित किया गया व्यक्ति चयन समिति का पर्यवेक्षक होगा। डीडीसीए की क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा शनिवार को सिफारिश किए जाने के बाद रविवार को नियुक्तियों की घोषणा की गई।