भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैच की सीरीज का पहला टेस्ट 4 मार्च 2022 से मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है। भारत जहां इस मैच में जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति सुधारना चाहेगा।

वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अपने शतकों का सूखा खत्म करना चाहेंगे। विराट कोहली के लिए यह टेस्ट मैच इसलिए भी खास है, क्योंकि मोहाली में उतरते ही वह अपने टेस्ट क्रिकेट का सैकड़ा पूरा कर लेंगे, यानी विराट कोहली 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 12वें और ओवरऑल 70वें क्रिकेटर बन जाएंगे।

विराट कोहली यदि अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाते हैं तब भी वह इतिहास ही रचेंगे। विराट कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उनकी अगुआई में टीम इंडिया 7वें नंबर से एक नंबर पर पहुंची।

आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक नहीं लगा पाया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में 2 शतक लगाए थे। सौवें टेस्ट में शतक लगाने की बात करें तो अब तक सिर्फ 9 बल्लेबाज ही यह कारनामा कर पाए हैं।

इनमें से सबसे ज्यादा तीन इंग्लैंड के हैं। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के 2-2 बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के भी एक-एक बल्लेबाज ने यह उपलब्धि अपने नाम की है। सौवें टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जो रूट के नाम है। जो रूट ने 5 फरवरी 2021 को चेन्नई में भारत के खिलाफ मैच के दौरान 218 रन की पारी खेली थी।

ये हैं अपने सौवें टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीदेशविपक्षी टीमरनमैदान तारीख
कॉलिन कॉउड्रेइंग्लैंडऑस्ट्रेलिया104बर्मिंघम11 जुलाई 1968
जावेद मियांदादपाकिस्तानभारत145लाहौर01 दिसंबर 1989
गॉर्डन ग्रीनिजवेस्टइंडीजइंग्लैंड149सेंट जॉन्स12 अप्रैल 1990
एलेक स्टीवर्टइंग्लैंडवेस्टइंडीज105मैनचेस्टर03 अगस्त 2000
इंजमाम-उल-हकपाकिस्तानभारत184बेंगलुरु 24 मार्च 2005
रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलियादक्षिण अफ्रीका120सिडनी02 जनवरी 2006
रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलियादक्षिण अफ्रीकानाबाद 143सिडनी02 जनवरी 2006
ग्रीम स्मिथदक्षिण अफ्रीकाइंग्लैंड131ओवल19 जुलाई 2012
हाशिम अमलादक्षिण अफ्रीकाश्रीलंका134जोहानिसबर्ग12 जनवरी 2017
जो रूटइंग्लैंडभारत218चेन्नई05 फरवरी 2021