भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए सीएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम कर लिया। सोमवार को सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स का आयोजन मुंबई में किया गया था। हालांकि यह अवॉर्ड लेने के लिए विराट कोहली खुद इस अवॉर्ड शो में मौजूद नहीं थे, उनकी जगह रोहित शर्मा ने यह अवॉर्ड लिया। वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया। न्यूजीलैंड के ही बल्लेबाज कोलिन मुनरो को भी साल का बेस्ट टी20 बल्लेबाज चुना गया।
बीता साल विराट कोहली के लिए बेहद शानदार रहा और विराट ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में काफी दमदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली के अलावा 5 और भारतीयों को भी विभिन्न अवॉर्ड से नवाजा गया। इनमें शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, शुभमान गिल, महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर और पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर का नाम शामिल है। इनके अलावा अपनी शानदार गेंदबाजी से आईपीएल में सभी का दिल जीतने वाले अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान को भी सम्मानित किया गया। राशिद खान को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया। वेस्टइंडीज के धमाकेदार खिलाड़ी क्रिस गेल को पीपल्स चॉइस अवॉर्ड का विजेता चुना गया। क्रिस गेल इस दौरान पगड़ी पहने शो में नजर आए।
पूर्व भारतीय विकेटकीपर और धमाकेदार बल्लेबाज फारुख इंजीनियर को सीएट लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने फारुख इंजीनियर को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान फारुख इंजीनियर ने अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान की जमकर तारीफ की। फारुख इंजीनियर ने कहा कि वह राशिद खान से बेहद प्रभावित हैं। आईसीसी वूमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 171 रनों की यादगार पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर को कार्यक्रम में साल की सबसे बेहतरीन पारी के सम्मान से नवाजा गया।
ये है सभी विजेताओँ की लिस्टः
सीएट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर – विराट कोहली
सीएट इंटरनेशनल बैट्समैन ऑफ द ईयर – शिखर धवन
सीएट इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर – ट्रेंट बोल्ट
सीएट टी20 बॉलर ऑफ द ईयर – राशिद खान
सीएट टी20 बैट्समैन ऑफ द ईयर – कोलिन मुनरो
सीएट आउटस्टैंडिंग इनिंग्स ऑफ द ईयर – हरमनप्रीत कौर
सीएट डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर – मयंक अग्रवाल
सीएट अंडर-19 प्लेयर ऑफ द ईयर – शुभमान गिल
सीएट पॉप्युलर चॉइस अवॉर्ड – क्रिस गेल
सीएट लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड – फारुख इंजीनियर