इंडियन क्रिकेट में विराट कोहली इस वक्त किंग हैं। आक्रामक रवैया, फुर्तीलापन और तेज दिमाग। ऊपर से गजब की पर्सनैलिटी उन्हें टोटल पैकेज बनाती हैं। धाकड़ बल्लेबाजी हो या कप्तानी की कमान। वह सब कुछ संभाल लेते हैं। अपनी टीम को जिताने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं। खेल के लिए सब कुछ झेल जाते हैं। ऐसे में आप उन्हें शेर कहिए या चीता, यह सारे टैग उनके लिए छोटे पड़ेंगे। लेकिन कुछ मामलों में उनके भी उस्ताद हैं। वह भी अपनी ही टीम से।
जानकर हैरान रह गए न। जी हां, हम बात कर रहे हैं कोहली को टक्कर ही नहीं बल्कि मात देने वाले साथी खिलाड़ी की। टीम इंडिया के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की। दरअसल, पुजारा दो खेलों में कोहली के उस्ताद हैं। पहला टेबल टेनिस और दूसरा टेनिस। दावा करते हैं कि दोनों में ही कोहली उनसे जीत नहीं सकते। कारण उनके जोरदार स्मैश शॉट्स हैं।
ये बातें चेतेश्वर पुजारा ने एक टीवी कॉमेडी शो ‘वॉट द डक’ में कही थीं। होस्ट विक्रम साथये को उन्होंने बताया, ” हम जानते हैं कि विराट आक्रामक खिलाड़ी हैं। वह टेनिस और टेबल टेनिस भी वैसे ही खेलते हैं। खूब जोरदार स्मैश शॉट्स खेलते हैं। लेकिन मुझे भी पता है कि जीतना कैसे है। मैं उनसे जोरदार शॉट्स खेलता हूं।”
आगे बताते हैं, “धीमी गेंदों को खेलता हूं। कोशिश रहती है कि गेंद दूसरे पाले में जाए। विराट कोहली टेनिस में उन्हें हरा नहीं सकते। लेकिन जब बात फुटबॉल की आती है, तो मामला कुछ और है। उन्होंने उसमें काफी सुधार किया है। यह बेहद प्रतिस्पर्धा वाला खेल है।”
