टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच जारी है। 26 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला खेला जाएगा जो दोनों ही टीमों के लिए इस साल 2018 का आखिरी मुकाबला भी होगा। टीम इंडिया की नजर जीत के साथ इस साल को विदाई देने पर होगी और मजबूत हौसलों के साथ आने वाले साल के आगाज पर भी। ये साल कप्तान कोहली के लिए बेहद शानदार रहा है और ऐसे में इस आखिरी मुकाबले में कप्तान कोहली के नाम एक नहीं 5 बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो सकते हैं। नंबर वन टेस्ट टीम के नंबर वन बल्लेबाज कोहली की नजर इन 5 बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की तरफ होगी, जो बॉक्सिंग डे के इस टेस्ट में मेलबर्न के मैदान पर टूट सकते हैं।

इस साल कोहली ने हर फॉर्मेट में धमाकेदार पारियां खेली हैं वनडे हो या टेस्ट हर जगह कोहली के बल्ले ने धमाल मचाया है, यही क्रम ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भी जारी है। दूसरे टेस्ट में शतक जड़कर कोहली ने अपने करियर का 25वां शतक जड़ा था, ऐसे में अब ये 5 रिकॉर्ड भी तोड़ने की वो दहलीज पर आकर खड़े हो गए हैं।

1- अगर इस मैच में कोहली 82 रन और बना लेते हैं तो वो राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने एक साल में विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाया हो। कोहली ने अभी तक 1065 रन टेस्ट मुकाबलों में विदेशी धरती पर बनाए हैं जबकि द्रविड़ ने 2002 में 1137 रन बनाए थे।

2- अगर कोहली के बल्ले से इस मैच में 156 रन बन जाते हैं तो वो विदेशी धरती पर बल्लेबाज के रूप में सबसे सफल कप्तान हो जाएंगे। ग्रीम स्मिथ ने अब तक 1212 रन 2008 में बनाए हैं ऐसे में कोहली एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।

3- अगर वो मेलबर्न की दोनों पारियों में शतक जड़ देते हैं तो 27 शतक के साथ वो गैरी सोबर्स की बराबरी पर आ जाएंगे।

4- अगर कोहली शतक जड़ते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर की बराबरी भी कर सकते हैं। दरअसल तेंदुलकर ने 1998 में 12 शतक जड़े थे जबकि कोहली ने अबतक इस साल 11 शतक लगाए हैं। ऐसे में उनके नाम एक ये भी खास रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है।

5- वहीं कोहली का एक शतक क्लिव ल्योड के ऑस्ट्रेलिया में बतौर मेहमान शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगा और उनके नाम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 5 शतक जमाने वाले कप्तान के रूप में एक नायाब रिकॉर्ड होगा।