भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर को शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में मेलबर्न के मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनके इस फैसले पर हनुमा विहारी और डेब्यू मैन मयंक अग्रवाल पूरी तरह से खरे उतरे और भारत को एक ठोस शुरुआत दिलाई। इसके बाद मुकाबले में एक बार फिर कप्तान कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिला। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक कोहली 47 तो पुजारा 68 रन बनाकर नाबाद रहे। खेल के पहले दिन भारत ने दो विकेट खोकर 215 रन बनाए और इसी के साथ कप्तान कोहली और पुजारा के नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का जलवाः क्रिकेट जगत में जब भी दिग्गज टीमों की बात की जाती है तो ऑस्ट्रेलिया का नाम उस लिस्ट में शुमार होता है। ऐसे में जब भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होती है तो सभी की निगाहें इस मुकाबले पर होती हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने की बात करें तो भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर हैं उन्होंने 6707 रन बनाए हैं जबकि अब इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर कप्तान कोहली का नाम आ गया है उन्होंने वीवीएल लक्ष्मण (3173) को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 3071 रनों के साथ राहुल द्रविड़ का नाम शुमार है।
वहीं दूसरी तरफ इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से भी कमाल की पारी देखने को मिली और उन्होंने इस सीरीज में ये तीसरा अर्धशतक जड़ा है। अगर गेंदों की बात करें तो पहला अर्धशतक जड़ने के लिए पुजारा ने 153 गेंदों का सामना किया था, वहीं दूसरे के लिए उन्होंने 140 गेंदे खेली थी जबकि तीसरा अर्धशतक जड़ने में पुजारा ने 152 गेंदों का सामना किया। गौरतलब हो कि सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है और दोनों ही टीमों के लिए सीरीज जीतने के लिहाज से ये मुकाबला बेहद अहम होने वाला है।


