भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज यानी कि 5 फरवरी को खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। अपनी बल्लेबाजी के दम पर कई कीर्तिमान बनाने वाले विराट कोहली ने इस मुकाबले में भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है और पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बतौर कप्तान वनडे में रन बनाने के मामले में अगर देखें तो विराट कोहली अब सौरव गांगुली को पछाड़ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। गांगुली ने बतौर वनडे कप्तान 142 पारियों में 5082 रन बनाए थे। जबकि कोहली ने 83 पारियों में ही 5123 रन बना लिए हैं। इस लिस्ट में 6641 रनों के साथ एमएस धोनी अभी टॉप पर बने हुए हैं। जबकि अजहरुद्दीन 5239 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
इस मुकाबले में विराट कोहली ने मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए 51 रनों की पारी खेली। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। वहीं, भारत की ओर से पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने वनडे में डेब्यू किया और सलामी बल्लेबाज के रूप में भी उतरे।
दोनों ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन अपनी पारी को बड़ा नहीं कर सके। भारत ने इससे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज क्लीन स्विप की थी। ऐसे में उसकी कोशिश वनडे सीरीज के व्हाइट वॉश पर होगी।