विराट कोहली भले ही एक स्टार क्रिकेटर हो लेकिन उनकी लोकप्रियता केवल इसी खेल तक सीमित नहीं है। कोहली केवल एक क्रिकेट स्टार नहीं है बल्कि आज के समय एक ग्लोबल स्टार बन चुके हैं। उनकी तुलना दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में होती है। बीते सालों में कई ऐसे मौके आए हैं जहां कोहली की लोकप्रियता का अंदाजा पूरी दुनिया को हुआ।

ओलंपिक में क्रिकेट का चेहरा बने विराट कोहली

ओलंपिक में जब क्रिकेट को शामिल किया गया तब भी विराट कोहली ही इसका चेहरा बने थे। जब भी इसकी आधिकारिक घोषणा की गई तो क्रिकेट के लिए विराट कोहली की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया। पूर्व निशानेबाज और लॉस एंजेलिस ओलंपिक के आयोजकों में शामिल निकोलो कैम्प्रियानी ने कहा, ‘ युवाओं के लिये खेल को प्रासंगिक बनाये रखने के लिए डिजिटल मौजूदगी जरूरी है और यहां मेरे दोस्त विराट कोहली के सोशल मीडिया पर 34 करोड़ से अधिक फॉलोअर हैं। वह सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के तीसरे एथलीट है। लेब्रोन जेम्स (एनबीए बास्केटबॉल स्टार), टॉम ब्रैडी (अमेरिकी फुटबॉल आइकन) और टाइगर वुड्स (अमेरिकी गोल्फ लीजेंड) के मिलाकर इतने फॉलोअर्स हैं।”

टेनिस कमेंट्री में भी आया कोहली का नाम

फ्रेंच ओपन के दौरान युवा स्टार कार्लोज अल्कराज ग्रीस के सितसिपास का सामना कर रहे थे। मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे यूरोपियन शख्स ने कहा, ‘कार्लोस को देखकर ऐसा महसूस होता है जैसा क्रिकेट में विराट कोहली और बास्केटबॉल में माइकल जॉर्डन को देखकर लगता है।’ टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल विराट कोहली को फॉलो करते हैं।

एनबीए क्लब के मालिक हैं कोहली के फैन

एनबीए टीम सैक्रामेंटो किंग्स मालिक विवेक विराट कोहली के फैन हैं। उन्होंने विराट के नाम की खास जर्सी बनाई। इस जर्सी के साथ उन्होंने वीडियो शेयर करके कहा कि वह कोहली के बहुत बड़े फैन हैं और उनसे जल्द मिलना चाहते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति जब भारत आए तब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में भी विराट कोहली को दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल बताया था।

ऋतु फोगाट के एमएम मैच के दौरान कमेंटेटर ने कहा, ‘ऋतु फोगाट ऐसे स्विंग कर रहे हैं जैसे विराट कोहली क्रिकेट क्रीज पर करते हैं।’