भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की ब्रैंड वैल्यू में 20 से 25 परसेंट का इजाफा हुआ है। ये इजाफा विराट कोहली के क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में टीम इंडिया का कप्तान बनने के बाद दर्ज किया गया है। स्पोर्ट्स मार्केट एक्जिक्यूटिव्स का मानना है कि यदि कोहली का फॉर्म यूं ही जारी रहा तो उनके बैंड वैल्यू में और अधिक इजाफा होगा। विराट कोहली का बैंड वैल्यू 92 मिलियन डॉलर हो गया है और उनसे आगे सिर्फ बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान हैं, जिनका बैंड वैल्यू 131 मिलियन डॉलर है। यह आंकड़े ग्लोबल वैल्यूएशन एंड कॉरपोरेट फाइनेंस एडवाजरी फर्म डफ एंड फेलप्स के हैं।

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा था। यह लगातार चौ​थी टेस्ट सीरीज में उनका चौथा दोहरा शतक था। उन्होंने 2016-17 में अब तक भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट रन (1206) बनाए हैं और आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज अभी बाकी है। यदि आगामी टेस्ट सीरीज में भी विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह आॅस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन सकते ​हैं। कोहली के फिलहाल 895 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। स्म्थि के 933 रेटिंग प्वांइट्स हैं। भारत की तरफ से मात्र सुनील गावस्कर ही ऐसे एक बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में 900 से ज्यादा रेटिंग प्वाइंट (916) हासिल किया है। सचिन तेंदुलकर अपने टेस्ट करियर में 898 रेटिंग प्वाइंट तक पहुंचे थे।

विराट कोहली वर्तमान में लगभग 20 ब्रैंड्स का इंडोर्समेंट कर रहे हैं। हालही में उन्हें स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी और अमेरिकन टूरिस्टर ने अपना ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है। विराट कोहली भारत सरकार के ‘स्किल इंडिया मिशन’का गुडविल एम्बेसडर भी बनाया है। डफ एंड फेल्प्स के डाइरेक्टर अविरल जैन ने कहा, ‘खिलाड़ी का प्रदर्शन उसके बैंड वैल्यू पर प्रभाव डालता है। विराट कोहली का रिकॉर्ड लगातार अच्छा रहा है और वो काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए वो कंपनियों के ब्रैंड प्रमोशन के लिए सबसे उपयुक्त सेलेब्रिटी हैं।’ विराट कोहली के मैनेजर बंटी सजदेह ने माना कि उनका प्रदर्शन उन्हें और पैसे कमाने में मददगार साबित हुआ है। विराट कोहली ने पिछले तीन वर्षों में फुटबॉल, टेनिस, रेसलिंग लीग में पैसा इंवेस्ट किया है। उन्होंने अपना फैशन ब्रैंड ‘रॉन्ग’ लॉन्च किया है। ‘चिजेल’ नाम से जिम चेन और ‘स्पोर्ट्स कॉन्वो’ नाम से टेक स्टार्टअप भी लॉन्च किया है।

खेल जगत की अन्य महत्वपूर्ण और दिलचस्प खबरों के लिए क्लिक करें…