रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। अपनी दमदार गेंदबाजी और धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते भारत ने इस तीन मैचों की सीरीज में दूसरी बार लगातार साउथ अफ्रीका को फॉलोआन दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह 8वां मौका था जब विराट ने विपक्षी टीम को फॉलोऑन देने का फैसला किया हो।
इसी के साथ विराट विपक्षी टीम को सबसे ज्यादा बार फॉलोऑन देने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया जिन्होंने सात बार विपक्षियों को फॉलोऑन दिया था। बतौर कप्तान कोहली का यह 51वां टेस्ट मैच है। वहीं, अजहर ने 47 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। महेंद्र सिंह धोनी ने 60 मैचों में 5 बार और सौरभ गांगुली ने 49 मैचों में 4 बार फॉलोऑन दिया।
तीसरे टेस्ट की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में रोहित शर्मा के दोहरा शतक और रहाणे के शतक के दम पर 497 रन बनाए। इसके जवाब में जब साउथ अफ्रीका की टीम उतरी तो 162 के स्कोर पर ही सिमट गई। इसके बाद विराट ने उन्हें फॉलोऑन देने का फैसला लिया। दूसरी पारी में भी उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की है।
