रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उप-विजेता रहते हुए संतोष करना पड़ा, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय टीम और इस टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन पूरे वर्ल्ड कप में अच्छा रहा। एक खराब दिन ने टीम इंडिया की मेहनत पर पानी फेर दिया, लेकिन इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भारतीय टीम के ही रहे।
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले रोहित शर्मा रहे और इसके अलावा कई अन्य अहम रिकॉर्ड्स भारतीय टीम ने बनाए। इन सबके अलावा इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे विराट कोहली ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया और केन विलियमसन और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा।
वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे लंबे समय तक बैटिंग करने का रिकॉर्ड कोहली के नाम
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने अपना अभियान 765 रन बनाते हुए खत्म किया और फाइनल मैच में भी उनके बल्ले से 54 रन निकले जिसे खराब तो नहीं ही कहा जा सकता है। कोहली ने इस सीजन में 3 शतक लगाए और 6 अर्धशतक भी जड़े और वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साथ ही सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैट्समैन भी रहे। इस सीजन में विराट कोहली ने 765 रन बनाए और उन्होंने भारत के लिए कुल 19 घंटे 56 मिनट क्रीज पर बल्लेबाजी की। इसके बाद वह वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए।
वनडे वर्ल्ड कप 2019 में केन विलियमसन ने 18 घंटे 51 मिनट तक पूरे टूर्नामेंट के दौरान बैटिंग की थी और वह विराट कोहली से पहले वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे लंबे समय तक बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन कोहली ने अब केन को पीछे छोड़ दिया और नंबर एक बन गए। वहीं वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे लंबे समय तक बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 2003 में 18 घंटे 50 मिनट क्रीज पर बिताए थे और इस सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। सचिन ने अब उनका यह रिकॉर्ड इस सीजन में 765 रन बनाकर तोड़ दिया।
विश्व कप के एक सीजन में सबसे लंबे समय तक बल्लेबाजी करने वाले टॉप 3 बैट्समैन
विराट कोहली – 19.56 घंटे (2023)
केन विलियमसन – 18.51 घंटे (2019)
सचिन तेंदुलकर – 18.50 घंटे (2003)