Virat Kohli: विराट कोहली दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में क्यों शुमार किए जाते हैं यह उन्होंने एक बार फिर से साबित किया और साल क्रिकेट के हर प्रारूप में उन्होंने जमकर रन बनाए। इस साल कोहली के बल्ले से जमकर रecन निकले और हर प्रारूप में उनका औसत 50 से पार रहा। हालांकि इस साल भारत के लिए उन्होंने टी20 क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने अपनी टीम आरसीबी के लिए 600 से ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की।
साल 2023 में हर प्रारूप में विराट कोहली का प्रदर्शन
साल 2023 में कोहली के वनडे प्रारूप में किए गए प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में 72.47 की औसत के साथ 1377 रन बनाने में सफलता हासिल की। वहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 671 रन बनाए और उनका एवरेज 55.91 का रहा। उन्होंने इस साल एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले, लेकिन आईपीएल में उन्होंने 53.60 की औसत के साथ अपनी टीम आरसीबी के लिए कुल 639 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे वहीं उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 140 का रहा।
2023 में विराट कोहली का हर प्रारूप में प्रदर्शन
वनडे में – 1377 रन, 72.47 औसत।
टेस्ट में – 671 रन, 55.91 औसत।
टी20 में – 639 रन, 53.60 औसत, 140 स्ट्राइक रेट।
कोहली ने 7 बार इंटरनेशन क्रिकेट में पार किया 2000 रन का आंकड़ा
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2023 में 2048 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुभमन गिल के बाद दूसरे स्थान पर रहे। वहीं यह पहला मौका नहीं था जब इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में तीनों प्रारूपों को मिलाकर उन्होंने 2000 या उससे ज्यादा रन बनाए हों। इससे पहले वह 6 बार ऐसा कमाल कर चुके थे। साल 2023 से पहले कोहली ने साल 2012, 2014, 2016, 2017, 2018, 2019 में ऐसा कमाल किया था। उन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल साल 2017 में किया था और कुल 2818 रन बनाए थे।
कोहली ने किस-किस साल बनाए 2000 से ज्यादा रन
2012 – 2186 रन
2014- 2286 रन
2016 – 2595 रन
2017- 2818 रन
2018- 2735 रन
2019- 2455 रन
2023 – 2048 रन