स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हैं। फिर चाहे वह भारत और विराट कोहली के प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया ही क्यों न हो। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का अग्रेशन अलग स्तर पर होता है। हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे चाहेते क्रिकेटर्स में शुमार हैं।
चार्ली विकर्स के पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के स्टार एक्टर चार्ली विकर्स ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह विराट कोहली उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं ऑकलैंड में एक होटल में उनके बगल से निकला। मैं उन्हें देखकर बहुत हैरान रह गया था। मैं इतना नवर्स था कि मैं बात नहीं कर पाया। वह बड़े स्टार हैं। मुझे वह काफी पसंद हैं।’
खेल मंत्री ने बताया था कोहली को क्रश
इससे पहले साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व खेल मंत्री ब्रिगेट मैकेंजी ने विराट कोहली को अपना क्रश बताया था। टीम 2018 में टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी। इस दौरान एक जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन और वर्तमान प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने टीम इंडिया को डिनर के लिए आमंत्रित किया।
इसी कार्यक्रम ब्रिगेट मैकेंजी ने विराट कोहली का परिचय देते हुए कहा था, ‘मुझे अब इनका परिचय देते हुए बहुत खुशी हो रही है… यह आदमी मेरा ‘क्रिकेट क्रश’ है। मिस्टर विराट कोहली को दुनिया भर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। वह पिच और मैदान पर जो जुनून दिखाते हैं वह बहुत ही रोमांचक है।’
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर कई बार विराट कोहली की तारीफ कर चुके हैं। हाल ही में एक पोडकास्ट में उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने जीवन में जितने भी खिलाड़ी देखे हैं उनमें विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ हैं, मुझे विव रिचर्ड्स, एलेन बॉर्डर, तेंदुलकर, लारा, क्रो बहुत पसंद हैं लेकिन कोहली की ऊर्जा और जुनून असाधारण है, वह बहुत फिट हैं और उनके विकेट के बीच दौड़ लाजवाब है।”
