भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए कानपुर पहुंच गई है। कानपुर पहुंचने पर टीम का जोरदार स्वागत किया गया। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस दो गुट में बंट गए हैं। एक वर्ग कोहली को घमंडी बता रहा है वहीं एक दूसरा वर्ग वह है जो कि कोहली के पक्ष में है।

विराट कोहली ने नहीं मिलाया हाथ

कोहली का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह कानपुर के होटल का है जहां टीम इंडिया रुकी हुई है। होटल पहुंचने पर खिलाड़ियों का माला पहनाकर और फूल देकर स्वागत किया गया। कोहली जब वहां पहुंचे तो उनके एक हाथ में उनका सामान था। वहीं दूसरे हाथ में उन्हें फूलो का गुलदस्ता दिया गया। इसके बाद गुलदस्ता देने वाले शख्स ने हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाया। हालांकि कोहली ने हाथ नहीं मिलाया। उन्होंने कहा, ‘दो ही हाथ हैं।’ कोहली ने इसके बाद गुलदस्ता किसी और को पकड़ाया और वहां से चले गए।

विराट कोहली हुए ट्रोल

कई लोगों का मानना है कि कोहली ने जैसे जवाब दिया वह सही नहीं था। एक यूजर ने लिखा, ‘करियर के आखिर में कोहली का एटिट्यूड सही नहीं है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘गंदा जेसचर था कोहली का।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘इस वीडियो में कोहली का घमंड साफ-साफ दिख रहा है।’ कई लोगों ने कोहली को सलाह दी कि उन्हें बेहतर तरीके से जवाब देना चाहिए था।

कोहली के पक्ष में भी हैं लोग

हालांकि कुछ ऐसे यूजर भी थे जो कि कोहली के पक्ष में थे। एक यूजर ने लिखा, ‘सेलब्रिटी को पास आना पसंद नहीं है। लोगों को दूर रहना चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि होटल वालों को प्रोफेशनल होना चाहिए। वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘कोहली ने वह कहा जो कोई भी कह सकता है। हालांकि लोगों ने उन्हें भगवान बना दिया है इसलिए वह जो भी करता है लोगों के लिए खास होता है।’