टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरी बार पिता बन गए हैं। अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया है। कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की है। कोहली ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उनके घर बेटे का जन्म 15 फरवरी को हुआ था। कोहली ने इस दौरान बेटे का नाम भी फैंस के साथ साझा कर दिया है। कोहली ने अपने बेटे का नाम ‘अकाय’ रखा है।
विराट कोहली के साथ-साथ अनुष्का के इंस्टा अकाउंट से भी यह पोस्ट शेयर की गई है। पोस्ट में कहा गया है, “हमें यह बताते हुए अत्यधिक खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है! “हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ब्रेक पर थे कोहली
बता दें कि विराट कोहली इसी निजी कारण के चलते इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ब्रेक पर थे। कोहली ने पहले शुरुआती दो टेस्ट मैच से ब्रेक मांगा था। उसके बाद कोहली ने बीसीसीआई से अनुरोध किया कि आखिरी तीन टेस्ट से भी उन्हें आराम दिया जाए। यही वजह है कि कोहली पहली बार घरेलू मैदान पर पूरी सीरीज से बाहर रहे हैं।
विराट की पोस्ट पर लगा बधाईयों का तांता
– पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कमेंट कर कोहली को बधाई दी है। सहवाग ने कहा है कि बहुत बधाई विराट।
– विराट की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि 2041 वर्ल्ड कप में नंबर 3 पर खेलने वाला आ गया।
- – कोहली की पोस्ट पर सिंगर जस्सी गिल ने भी बधाई दी है।
2021 में पहली बार पिता बने थे कोहली
विराट कोहली ने दिसंबर 2017 में अनुष्का शर्मा के साथ शादी की थी। अनुष्का शर्मा ने 2018 में अपनी फिल्म जीरो की रिलीज के बाद अभिनय से ब्रेक ले लिया। इसके बाद जनवरी 2021 में उन्होंने बेटी वामिका को जन्म दिया था। उसके बाद से अनुष्का ने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। वह स्पोर्ट्स ड्रामा चकदा एक्सप्रेस से वापसी करने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन उसकी रिलीज डेट अब तक पता नहीं है।