FA Cup Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कुछ ही दिन बचे है। मैच के लिए टीम इंडिया जी तोड़ मेहनत कर रही है। इस बीच टीम के खिलाड़ी खुद को रिफ्रेश करने के लिए फुटबॉल मुकाबला देखने पहुंचे। शनिवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी के बीच एफए कप का फाइनल मैच लंदन में खेल गया था। यहां कई भारतीय सेलिब्रिटी ने हाजरी लगाई जिसमें भारतीय क्रिकेटर्स भी शामिल थे।

कोहली के साथ गिल ने भी देखा FA CUP का फाइनल

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को इस मैच को देखने के लिए खास न्योता दिया गया था। कोहली के साथ-साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी इस मैच का न्योता मिला था। दोनों बड़े ही स्टायलिश अंदाज में मैच देखने पहुंचे। उनके साथ-साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी नजर आए। गिल ब्राउन रंग के हुडी में नजर आए जबकि कोहली ब्लैक टी शर्ट पर ब्राउन जैकेट पहने दिखाई दिए।

शुभमन गिल के करीब हैं विराट कोहली

शुभमन गिल इन दिनों विराट कोहली के पसंदीदा बने हुए हैं। कोहली ने आईपीएल के दौरान कई बार गिल के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई और उन्हें आने वाले समय का सितारा बताया था। दोनों को साथ देख यह साफ नजर आ रहा है कि गिल अब किंग कोहली के काफी करीब आ चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा सूर्यकुमार यादव भी मैच देखने पहुंचे थे लेकिन वह कोहली के साथ नहीं थे। युवराज सिंह भी यह मुकाबला देखने पहुंचे।

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने जीता एफए कप

मैनचेस्टर सिटी ने शनिवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर सातवीं बार एफए कप का खिताब जीता। लंदन के वेम्बले स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हराया। सिटी की टीम 2019 के बाद पहली बार चैंपियन बनी है। उसके लिए फाइनल मैच में कप्तान एल्काय गुंडोअन ने दो गोल दागे। यूनाइटेड के लिए एकमात्र गोल कप्तान ब्रूनो फर्नांडीस ने पेनल्टी पर किया।