रोमांच और अनिश्चितताओं का खेल माने जाने वाले क्रिकेट में खिलाड़ी को चोट लगना बेहद अहम बात है लेकिन कभी-कभी यही चोट खिलाड़ी पर भारी भी पड़ जाती है। जैसा कि लगभग 3 साल पहले हुआ था। जब क्रिकेट का एक उभरता सितारा ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज मैच के दौरान चौट लगने से इस दुनिया को अलविदा कहकर चला गया।
क्रिकेट के खेल में ऐसी दुखद घटनाएं पहली भी घट चुकी हैं, जोकि खिलाड़ियों के लिए बेहद खतरनाक है। कई बार चोट इतनी गंभीर हो जाती है कि चोटिल खिलाड़ी को कुछ महीनों तक टीम से अलग तक रहना पड़ जाता है। ऐसे ही एक मैच के दौरान भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की साथी खिलाड़ी के साथ जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भारतीय टीम के मैजूदा कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के बीच गेंद रोकने के चक्कर में जोरदार टक्कर हुई।
गेंद रोकने के प्रयास में दोनों टकरा गए, जिसके बाद अन्य खिलाड़ियों ने तुरंत फिजियो को आने का इशारा किया। जल्द ही दोनों खड़े हुए और फिजियो के साथ बात करते हुए अपनी फील्डिंग पोजीशन पर चले गए। भारत के लिए अच्छी खबर ये थी कि दोनों में से किसी को गंभीर चोट नहीं लगी।
बता दें कि विराट कोहली 187 वनडे मैचों में 29 बार नाबाद रहते हुए 91.09 की स्ट्राइक के साथ 8143 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 43 अर्धशतक समेत 27 शतक जड़े हैं। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 57 मैचों की 97 पारियों में कोहली 55.81 की स्ट्राइक के साथ 4497 रन बना चुके हैं। इस दौरान कोहली ने 16 शतक और 14 अर्धशतक जड़े। इस शानदार बल्लेबाज ने भारत की ओर से 48 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें 90 के सर्वाधिक स्कोर के साथ उन्होंने 1710 रन बनाए हैं।
