भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर खुद को साबित किया। वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 11 मैचों में 675 रन बनाए। वर्ल्ड कप के बाद वह कोहली को लेकर बड़ी खबर सामने आए।

रितिका के भाई थे विराट के मैनेजर

विराट कोहली ने रोहित शर्मा की पत्नी रितिका साजदेह के भाई से वर्षों पुराना रिश्ता खत्म कर दिया है। रितिका के चचरे भाई बंटी साजदेह सालों से विराट कोहली के मैनेजर रहे हैं। बंटी कॉर्नरस्टोन पीएआर कंपनी के मालिक हैं। बंटी को विराट कोहली का करीबी दोस्त भी माना जाता है। कोहली ने कई बार सोशल मीडिया पर बंटी के लिए खास पोस्ट भी डाले हैं।

सालों पुराना है बंटी और कोहली का साथ

यह पीआर कंपनी सिर्फ कोहली नहीं बल्कि केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल और रोहित शर्मा को भी मैनेज कर चुकी है। इन सभी ने अलग-अलग कंपनी को चुन लिया था लेकिन कोहली और बंटी का साथ बना रहा। भारतीय खिलाड़ी को इसी कंपनी के कारण puma के साथ 100 करोड़ की डील मिली थी।

कोहली खोलने वाले हैं अपनी कंपनी

रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली और बंटी के रिश्ते में किसी तरह की खट्टास नहीं आई है। विराट कोहली अपनी कंपनी शुरू करने वाले हैं जिसे वह जल्द ही रजिस्टर करेंगे। हालांकि कॉर्नरस्टोन के अब भी पीवी सिंधु, सानिया मिर्जा, उमेश यादव, कुलदीप यादव और यश ढुल को मैनेज कर रही है।