भारतीय कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। श्रीलंका को पहले वनडे में 9 विकेट से मात देने के बाद विराट कोहली अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं। दोनों श्रीलंका की खूबसूरती का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। सोमवार को विराट कोहली ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह विक्ट्री का साइन दिखा रहे हैं और पीछे नदी में नहाते हुए हाथी दिख रहे हैं। इसी तरह अनुष्का शर्मा ने भी एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसमें पीछे हाथी नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, हाथियों के साथ अच्छा दिन बीता।
इससे पहले कैंडी में शनिवार को विराट और अनुष्का नेचर के करीब नजर आए थे। उस दिन दोनों ने साथ में पौधे लगाए थे। इसकी तस्वीरें दोनों सिलेब्रिटीज के इंस्टाग्राम फैन्स पेज पर अपलोड की गई थीं। कुछ दिनों पहले विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और कोच रवि शास्त्री ने श्रीलंकाई फैन्स से मुलाकात की थी। वेस्टइंडीज दौरे के बाद यह कपल न्यू यॉर्क छुट्टियां मनाने भी गया था, जहां विराट ने दोनों की एक सेल्फी भी पोस्ट की थी। इसके अलावा वह साथ में एक स्थानीय स्टोर पर भी दिखे थे।
देखें तस्वीरें ः
Recent day out around these gentle giants! Such innocence and playfulness was blissful to see. pic.twitter.com/zxXR5WQdqb
— Virat Kohli (@imVkohli) August 21, 2017
A day spent with elephants … is a day spent well !
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on
रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से मात दी। शिखर धवन ने शानदार 132 और कोहली ने 82 रन बनाए। इसी से साथ कोहली लक्ष्य का पीछा करते हुए 4000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने दाम्बुला वनडे में ओपनर शिखर धवन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 197 रनों की साझेदारी की। 28 साल के भारतीय कप्तान 100.02 की औसत से लक्ष्य का पीछा करने में अब तक 4001 रन बना चुके हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक अब उनसे आगे इस मामले में रिकी पॉन्टिंग (4186 रन, 57.34 की औसत) और सचिन तेंदुलकर (5490 रन, 55.45 की औसत) हैं।
