Virat Kohli Birthday, Happy Birthday Virat Kohli Wishes Images, Photos, Quotes, Pics: दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। कोहली पांच नवंबर को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय कप्तान रोज नए रिकॉर्ड्स के अलावा अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। विराट घंटों जिम में अपना समय बिताते हैं और खानपान का विशेष ध्यान रखते हैं। इसको लेकर वे युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं। हालांकि, क्या आपको पता है कि एक बार विराट लंच के दौरान कॉकरोच को अचार समझकर खाने लगे थे। ये बात सुनने में बहुत अजीब लगेगी, लेकिन विराट ने यह किस्सा खुद बयां किया था।
ये है पूरा वाकयाः दरअसल ये बात विराट कोहली ने साल 2016 में साझा कि थी। इस दौरान कोहली अपने कपड़ा ब्रांड ‘Wrong’ को लांच किया था और इस दौरान उन्होंने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि वो एक बार मलेशिया की ट्रिप पर गए थे। वहां एक रेस्टोरेंट में लंच के दौरान कॉकरोच को अचार समझकर खाने लगे थे, लेकिन इतने में किसी ने उन्हें बताया कि यह कॉकरोच है। जिसके बाद वह अचंभित से रह गए।
विराट कोहली अपनी फिटनेस के लिए काफी मेहनत करते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें बटर चिकन खाना काफी पसंद है, लेकिन फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने काफी समय से बटर चिकन को हाथ नहीं लगाया है। इसके अलावा विराट अक्सर अपने वर्कआउट के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा भी करते हैं। उनके इस फिटनेस वीडियो को फैंस काफी पसंद भी करते हैं। इन दिनों वो अपनी टीम के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। यहां टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज क्लीन स्विप करने के बाद वनडे सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा जमाया है।
