भारत के कप्तान विराट कोहली को विजडन क्रिकेटर्स के अलमैनेक-2017 संस्करण में वर्ल्ड के लीडिंग क्रिकेटर के तौर पर सम्मानित किया गया है। क्रिकेट की बाइबिल समझी जाने वाली इस मैगजीन के कवर पेज पर विराट का रिवर्स स्वीप लगाते हुए फोटो छापा गया है। हालांकि इसकी घोषणा 4 फरवरी को ही कर दी गई थी।
बता दें कि सालाना छपने वाली विजडन मैगजीन ने यह सम्मान 2003 से देना शुरू किया है। विराट से पहले 2008 और 2009 में लगातार दो बार वीरेंद्र सहवाग, जबकि 2010 में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है। फिलहाल इस साल की यह मैगजीन रिलीज हो चुकी है।
गौरतलब है कि विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में 235 रनों की पारी के दौरान यह रिवर्स स्वीप लगाया था। यह उनकी अबतक की सबसे बड़ी पारी है। मैगजीन ने इस बार पांच खिलाड़ियों को क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर चुना है। इनमें मिस्बाह-उल-हक, क्रिस वोक्स, टोबी रोलैंड, यूनुस खान और बेन डुकेट भी शामिल हैं।

कोहली बतौर कप्तान सभी फॉर्मेट में लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने के मामले में पहले स्थान पर हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था, जिन्होंने जनवरी 2013 से लेकर नवंबर 2013 के बीच लगातार सात सीरीज जीतकर राहुल द्रविड़ को पछाड़ा था। कोहली की कप्तानी में अगस्त 2015 से लेकर मार्च 2017 के बीच भारत ने लगातार 9 सीरीज जीती हैं। इनमें सात टेस्ट सीरीज एक वनडे सीरीज और एक टी-20 सीरीज शामिल हैं।
कोहली ने 179 वनडे मैचों में 27 शतक और 39 अर्धशतक लगाते हुए 7755 रन बनाए हैं। इसमें उनका औसत 53.11 का रहा है। वहीं 57 टेस्ट में कोहली 49.41 की औसत के साथ 4497 रन बना चुके हैं। बात अगर T20 की हो तो 48 मैचों में यह शानदार बल्लेबाज 1709 रन अपने खाते में जोड़ चुका है। कोहली टेस्ट और वनडे में कुल मिलाकर 43 शतक ठोंक चुके हैं। माना जा रहा है कि यह बल्लेबाज एक दिन इस मामले में सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ देगा।
ऑस्ट्रेलिया के भूतपूर्व कप्तान स्टीव वॉ का कहना है कि ‘विराट कोहली की कप्तानी में शायद मेरी और रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी की बातें हैं। पर मैं यह भी कहूंगा कि वे एक अलग आदमी हैं।’

