विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में 45 रन बनाकर आउट हुए। फैंस को उनसे शतक की दरकार थी। फैंस की वह ख्वाहिश तो पूरी नहीं हो पाई, लेकिन रन मशीन ने अपने 100वें टेस्ट में एक और मील का पत्थर छू लिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे किए। वह 100वें टेस्ट में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी बन गए। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने 100वें टेस्ट में 8000 रन पूरे किए थे।
विराट कोहली ने 38वां रन पूरा करते ही टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन का आंकड़ा छुआ। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 8000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले छठे भारतीय हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।
यही नहीं, विराट कोहली ने मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर श्रीलंका के खिलाफ उतरते ही सचिन तेंदुलकर और कपिल देव जैसे दिग्गजों की बराबरी भी की। विराट कोहली भारत के लिए 200 वनडे इंटरनेशनल और 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 8वें क्रिकेटर बने। उनसे पहले कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह ने यह उपलब्धि अपने नाम की थी।
कपिल देव ने अपने करियर में 131 टेस्ट और 225 वनडे इंटरनेशनल, सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट और 463 वनडे इंटरनेशनल, अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट और 271 वनडे इंटरनेशनल और राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट और 344 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले थे।
वहीं, सौरव गांगुली ने 113 टेस्ट और 311 वनडे इंटरनेशनल, वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट और 251 वनडे इंटरनेशनल और हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट और 236 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले थे। विराट कोहली 260 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
विराट कोहली भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गए। इस मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। उनके नाम 15921 रन हैं। वहीं, राहुल द्रविड़ ने 13265, सुनील गावस्कर ने 10122, वीवीएस लक्ष्मण ने 8781 और वीरेंद्र सहवाग ने 8503 रन बनाए हैं। कोहली के अब 8007 टेस्ट रन हो गए हैं।