साल 2023 के लिए ICC ने अपने सबसे बड़े अवॉर्ड ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के लिए कुल चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है। आईसीसी इन्हीं में से किसी एक खिलाड़ी को इस अवॉर्ड से सम्मानित करेगी। इन चार प्लेयर्स में विराट कोहली का भी नाम शामिल है। विराट के लिए 2023 बहुत ही शानदार रहा। उन्होंने वनडे और टेस्ट में इस साल कई बड़ी और अहम पारियां खेली।

कोहली के अलावा ये चुने गए इस अवॉर्ड के लिए

आईसीसी के क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए विराट कोहली के अलावा रविंद्र जडेजा, ट्रेविस हेड और पैट कमिंस का भी नाम आईसीसी ने नॉमिनेट किया है। विराट के अलावा इन प्लेयर्स के लिए भी 2023 यादगार रहा। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने WTC Final और वर्ल्ड कप जीता तो वहीं ट्रेविस हेड ने उन दोनों ही मैचों में अहम पारियां खेली थी। जडेजा टेस्ट और वनडे में बेहतरीन लय में दिखे। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया।

2023 में दिखी कोहली की धमक

आईसीसी के इस अवॉर्ड के लिए विराट कोहली प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं और इसकी वजह है 2023 में उनका प्रदर्शन। जी हां, कोहली ने 2023 में रेड बॉल और व्हाइट बॉल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। कोहली ने 2023 में 36 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिसमें 63.81 की औसत से उन्होंने 2106 रन बनाए। विराट ने 2023 में कुल 8 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई। विराट ने पिछले साल 10 हाफ सेंचुरी भी जड़ी। कोहली ने 2023 में एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला।

2023 में कोहली का वनडे में रिकॉर्ड

विराट कोहली ने 2023 में 27 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 72.47 की औसत से 1377 रन बनाए। कोहली ने वनडे में 6 शतक और 8 अर्धशतक लगाए। 2023 में कोहली ने 8 टेस्ट खेले, जिसकी 13 पारियों में उन्होंने 671 रन बनाए। टेस्ट में कोहली के बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले।