भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज विनोद कांबली काफी तकलीफ से गुजर रहे हैं और उनकी हेल्थ अभी कैसी है उसके बारे में उनके भाई वीरेंद्र कांबली ने बताया। पिछले साल विनोद कांबली की बिगड़ती सेहत ने सबका ध्यान खींचा था और कुछ महीने के बाद पता चला था कि उनके ब्रेन में क्लॉट है।
इसके बाद विनोद कांबली का इलाज चला और फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन उनकी हालत अभी भी पूरी तरह से सामान्य नहीं है। विनोद कांबली के भाई वीरेंद्र ने बताया कि उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही है, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि उनका भाई फाइटर है और मजबूती से वापसी करेगी।
विनोद ठीक से नहीं चल पा रहे हैं
वीरेंद्र कांबली ने द विक्की लालवानी शो में कहा कि अभी विनोद घर पर हैं और उनकी हालत स्थिर हो रही है, लेकिन उनका इलाज जारी है। उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही है और वो ठीक से नहीं चल पा रहे हैं। उन्हें ठीक होने में समय लगेगा, लेकिन वो एक चैंपियन हैं और वापसी करेंगे। उम्मीद है कि वह चलना और दौड़ना शुरू कर देंगे। मुझे उन पर पूरा भरोसा है और पूरी उम्मीद है कि आप उन्हें फिर से मैदान पर देख पाएंगे।
मेरे भाई के लिए प्रार्थना करें
वीरेंद्र ने 53 साल के विनोद कांबली की इलाज की जानकारी सबके साथ साझा की और फैंस से उनके लिए दुआ करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि विनोद 10 दिनों तक रिहैब मे थे जहां उनके पूरे शरीर का चेकअप हुआ जिसमें ब्रेन स्कैन और यूरिन टेस्ट शामिल थे। इसके रिजल्ट ठीक आए और उन्हें ज्यादा समस्याएं नहीं थी। चुकी वो चल नहीं सकते थे इसकी वजह से उन्हें फिजियोथेरेपी कराने की सलाह दी गई। उनकी बोली अभी भी लड़खड़ाती है लेकिन वह ठीक हो रहे हैं। मैं बस उन फैंस से कहना चाहता हूं कि उनके लिए प्रार्थना करें कि वो ठीक हो जाएं। उन्हें आपके प्यार और समर्थन की जरूरत है।