विनेश फोगाट अपने पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई होने का गम अभी भुला नहीं पाई हैं। स्वदेश लौटने पर उनका जोरदार स्वागत और सम्मान किया जा रहा है लेकिन वह जहां भी जा रही हैं उनका दर्द छलक ही जाता है। इस बीच रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उनकी तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर की।
बृजभूषण पहुंचे हाई कोर्ट
इसके पीछे फेडरेशन का उद्देश्य कुश्ती में न्यूट्रिशन और हार्ड ट्रेनिंग के तालमेल को बताना है लेकिन शायद विनेश फोगाट के प्रशंसकों को महिला पहलवान पर तंज जैसा लगा हो। खास यह है कि संजय सिंह की अध्यक्षता डब्ल्यूएफआई की यह पोस्ट ऐसे समय पर आई है जब बृजभूषण शरण सिंह ने यौन शोषण मामले में दिल्ली पुलिस की FIR और उसके आधार पर कोर्ट में चल रही कार्यवाही को दिल्ली हाई कोर्ट में चैलेंज किया है।
WFI ने किया पोस्ट
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के आधिकारिक अकाउंट से न्यूट्रिशन को लेकर एक पोस्ट शेयर किया गया। इस पोस्ट में लिखा गया, ‘अच्छा न्यूट्रिशन शरीर के लिए उतना ही जरूरी है जितना कि हार्ड ट्रेनिंग करना। अपने शरीर को सही इंधन दो ताकि बड़ी कामयाबी हासिल कर सकें।’ इस पोस्ट के साथ फेडरेशन ने एक तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में विनेश फोगाट नजर आ रही हैं। इस तस्वीर पर भी वही चीज लिखी है जो कि कैप्शन में है।
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में तय मानक से 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। विनेश ने पहले राउंड में पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन यूई सुसाकी को मात दी थी। वहीं इसके बाद लगातार दो बाउट जीतकर फाइनल में जगह बनाई। विनेश के डिस्क्वालिफाई होने के बाद उनकी टीम की काफी आलोचना हुई थी। लोगों का कहना था कि वेट मेंटेन करना विनेश की टीम की जिम्मेदारी थी। इसी कारण देश के हाथ से मेडल चला गया।
विनेश फोगाट के ट्रेनिंग का वीडियो भी किया था शेयर
इससे पहले उन्होंने विनेश फोगाट के ट्रेनिंग का एक और वीडियो शेयर किया था। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘आपका सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी वह शख्स है जो आप कल थे। खुद को और पुश करें, स्मार्टली ट्रेन करेंगे और हर दिन स्टॉन्ग बनें।’